चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
कर्नलगंज, गोण्डा। बहुजन मुक्ति पार्टी के मंडल अध्यक्ष पवन कुमार बौद्ध ने जिलाधिकारी से मिलकर पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से क्षेत्र में अनुसूचित जाति व पिछड़ी जाति के गरीबों की भूमि पर जबरन कब्जा करते हुये दबंग लोग उनका उत्पीड़न कर रहे हैं। वहीं गरीब न्याय के लिए लगातार अधिकारियों का चक्कर लगा रहे हैं। मगर जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है।
एसडीएम कर्नलगंज हीरालाल पर भाजपा व आरएसएस के एजेंट के रूप में कार्य करने का आरोप लगाते हुये उनके गतिविधियों की जांच कराकर कार्रवाई किये जाने की मांग की गई है।
डीएम को दिये गये पत्र में श्री बौद्ध ने बताया कि तहसील कर्नलगंज में केसीसी से बंधक भूमि का बैनामा तो हो रहा है लेकिन दाखिल ख़ारिज नही की जा रही है। जिससे क्षेत्र की जनता के साथ तहसील के अधिवक्ता भी परेशान हैं। आरोप है कि कुछ लोगों से मनचाहा लाभ लेकर अधिकारी केसीसी से बंधक भूमि का अमलदरामद किये हैं। मगर आम तौर से अमलदरामद नहीं कर रहे हैं। जिसे लेकर अधिवक्ता संघ आंदोलित है। उन्होंने एसडीएम व तहसीलदार का स्थानांतरण करने की मांग की है। साथ ही मांग पूरी न होने पर धरना प्रदर्शन करते हुये बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है। वहीं विश्वस्त सूत्रों की मानें तो स्थानीय अधिकारियों की भ्रष्ट कार्यशैली और भ्रष्टाचारियों से गठजोड़ होने से इनके संरक्षण में बड़े पैमाने पर दबंग भूमाफिया किस्म के लोगों का क्षेत्र में काफी आतंक है और गरीबों की जमीनों के साथ ही सरकारी जमीनों पर भारी मात्रा में अवैध कब्जा लगातार जारी है तथा तहसील कर्नलगंज भ्रष्टाचारियों व भूमाफियाओं का गढ़ बन गया है। जिसकी यदि उच्चस्तरीय गहन गोपनीय जांच कराई जाय तो बड़े भूमि घोटाले व फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हो सकता है।
इस संबंध में जब जिलाधिकारी उज्जवल कुमार से वार्ता करने हेतु सीयूजी नंबर पर संपर्क किया गया तो उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर था। जिससे संपर्क नहीं हो सका।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."