Explore

Search

November 5, 2024 12:03 am

आग ने मचाया तांडव 2 दिनों में 2 दुकान जलकर हुई राख

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

देवरिया। जनपद में लगातार आग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। मौसम धीरे-धीरे जैसे गर्म हो रहा है वैसे-वैसे आग लगने की घटनाएं अब देखने को मिल रही हैं।

आपको बताते हैं कल 24 फरवरी को सलेमपुर में एक गैस रिफिल की दुकान पर आग लगने से एक व्यक्ति पूरी तरह से झुलस गया जिसको सलेमपुर स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचाया गया जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

आज सुबह खुखुंदू चौराहे पर एक चाय की दुकान में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि दूर से दिखाई दे रही थी। यह दुकान सलेमपुर देवरिया मार्ग पर स्थित है।  

आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। वही मौके पर पहुंची खुखुंदू थाना की पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

मौसम धीरे-धीरे गर्म हो रहा है जिसका नतीजा है कि अब आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। अगर आप भी इस तरह की दुकान चलाते हैं तो आपको भी सावधान हो जानी चाहिए क्योंकि मौसम और गर्म हो रहा है और तेजी से आग पकड़ ले रहा है जिस वजह से काफी नुकसान हो रहा है। तो आप को विशेष सावधानी रखनी चाहिए। अगर आप आग जलाते हैं तो उसे अच्छी तरह से बुझा दें। आग जलाते समय अपने पास पानी अवश्य रखें जिससे इमरजेंसी के वक्त पानी से आग को बुझाया जा सके।

देवरिया के खुखुन्दू चौराहे पर चाय की दुकान में आग कैसे लगी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। लोगों का कहना है कि गैस के पाइप में लीकेज था जिससे आग पकड़ ली। हालांकि यह जांच का विषय है और जांच के बाद ही पूरा मामला सामने आएगा।

3 Views
samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."