संगम पांडे की रिपोर्ट
मिर्जापुर, जिगना। थाना क्षेत्र के मिश्रपुर गांव में पर्यावरण को क्षति पहुंचाने के लिए अन्तर्जनपदीय ठेकेदार द्वारा दर्जनों विशालकाय पेड़ काटकर विभागीय व पुलिस की मिली भगत से दूसरे जनपदों में धड़ल्ले से परिवहन किया जा रहा है।
मंगलवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे मिश्रपुर घाट के पास एक ट्रक पर हाइड्रा द्वारा लदाई की जा रही थी। जिसको प्रतापगढ़ जनपद के एक ठेकेदार द्वारा खरीद की बात सामने आई। सूचना पर पहुंची जिगना पुलिस ट्रक पर लदा हरा लकड़ी के अलावा दो लोगों को हिरासत में ले लिया।
हरे पेड़ों को धराशाई करने वाले माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर क्षेत्र के मिश्रपुर, खैरा, बसेवरा, गोगांव, नगवासी, दुगौली आदि गांवों के गंगा तटीय इलाकों में काटकर अन्य जनपदों में ऊंचे दामों में परिवहन किया जा रहा है।
उक्त कार्यो में गांव के एक दलाल की सांठगांठ से हल्का सिपाही द्वारा प्रति ट्रक दस हजार रुपए दिया जाता है। जिसके एवज में पेड़ कटान व ट्रक की लदाई सहीत थाना इलाका को पास कराने की जिम्मेदारी रहती है। अब मामले को रफा दफा करने में स्थानीय पुलिस लगी है।
भ्रष्ट कुछ का पैसा ले चुके हैं गलत काम कराने का शासन-प्रशासन की छवि को धूमिल करते हुए शिकायत कर्ताओं पर दबाव बना रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."