दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सोनभद्र (Sonbhadra) के हाथीनाला थाना मे तैनात एक सिपाही (soldier) ने मंगलवार की देर शाम पुलिस बेरक (Police barracks) में एके-47 रायफल (AK-47 Rifle) से अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। सिपाही की आत्महत्या की खबर लगते ही पुलिस महकमे में हडकंप मच गई। पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने डाक्टरों के पैलन का गठन करके पोस्टमार्टम कराने के लिए निर्देशित किया।
सिपाही ने एके-47 राइफल से अपने सिर में मारी गोली
अपर पुलिस अधिक्षक कालू सिंह ने बताया कि 32 वर्षीय अनुभव यादव पुत्र स्व योगेन्द्र यादव निवासी ग्राम डूहींया थाना सुहवल जनपद गाजीपुर हाथीनाला थाने पर तैनात था, जो सायंकाल गश्त करने के बाद हाथीनाला थाना प्रभारी श्याम किशोर से बोल कर गया कि सर मैं अपने कमरे से आ रहा हूं। कुछ देर बित जाने के बाद जब वह नहीं लौटा तो थाने पर तैनात अन्य साथियों ने फोन लगाया तो फोन नहीं उठ सका। जिसके बाद कमरे में अन्य साथियों ने जाकर देखा तो अनुभव खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा था। उसने अपनी एके-47 राइफल से अपने सिर में गोली मार ली थी, जिससे उसकी तत्काल मौके पर ही मौत हो गई। खून से लथपथ अनुभव को देखकर लोग चकित हो गये। घटना की सूचना हाथीनाला थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारियों को दिया।
मिलनसार व्यक्ति थे अनुभव यादव
सिंह ने बताया कि सिपाही गाजीपुर जनपद के सुहवल थाना क्षेत्र का रहने वाला था। उसकी उम्र लगभग 32 वर्ष थी और वह 2011 बैच का सिपाही था।
उन्होंने बताया कि अनुभव यादव मिलनसार व्यक्ति थे। घटना के बाद उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया गया। सिपाही के आत्महत्या करने के कारणों की जांच की जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."