Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 11:59 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बस इतनी सी बात को लेकर अपने साथी का मजदूर ने मुंह दबाया और रेत दिया गला, पढ़िए क्या है मामला

43 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट 

भीलवाड़ा : राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक माइंस पर काम करने वाले दो मजदूरों के बीच सोने की जगह पर हुए झगड़ा हो गया। इसके बाद एक मजदूर ने दूसरे की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। मंगलवार सुबह अन्य मजदूरों के खान पर काम करने के लिए पहुंचने पर मजदूर का खून से सना शव देखने से हत्या का पता चला।

करेड़ा थाना अधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के रघुनाथपुरा गांव के पास एस एस ग्रेनाइट कि माइंस पर सोमवार रात यह घटना घटी। मध्य प्रदेश के कटनी के रहने वाले लटूरी यादव की। उसके दूसरे मजदूर साथी मध्यप्रदेश के ही सिंगोली के रहने वाले शीतल कोल ने गला रेत कर हत्या कर दी।

मुंह दबाया और फिर चाकू से गला रेत दिया

पुलिस अनुसंधान में यह सामने आया कि हत्या का आरोपी शीतल और मृतक लटूरी दोनों माइंस पर बने एक ही क्वार्टर में रहते थे दोनों के बीच रात को सोने की जगह को लेकर विवाद चल रहा था। थानाधिकारी जसवंत सिंह ने यह भी बताया कि सोमवार को अमावस्या का अवकाश होने के कारण माइंस पर खनन कार्य बंद था। माइंस पर काम करने वाले अन्य प्रदेशों के मजदूर खाना खाकर सो गए थे। आधी रात को शीतल ने लटूरी का मुंह दबा और फिर चाकू से गला रेत कर हत्या कर फरार हो गया।

सुबह अन्य मजदूरों के जागने पर हत्या का पता चला । करेड़ा थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस की विभिन्न टीमें आरोपी मजदूर की तलाश कर रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़