Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:41 am

लेटेस्ट न्यूज़

किसानों की भूमि पर खड़ी फसल को बेहिचक रौंद रहे खनन माफिया, प्रशासन मौन, वीडियो ? देखिए

69 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

हमीरपुर – ग्राम पंचायत कुपरा थाना जलालपुर क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले गरीब पीड़ित परिवारों की भूमि पर खड़ी फसलों को रौंदते हुए किसानों भारी नुक्सान पंहुचा रहे बालू माफियाओं पर प्रशासन कु चुप्पी सवाल पैदा कर रहा है।  

प्रशासन के उच्चाधिकारियों से लिखित तहरीर तहसील सरीला जिला हमीरपुर ज्ञापन दिया गया। लेकिन गरीब परिवारों की गंभीर समस्या को दूर करने की ओर पुलिस प्रशासन थाना प्रभारी जलालपुर के द्वारा कोई कठोर कार्रवाई नहीं की जा रही है। बालू खनन माफिया गुड्डू सिंह उर्फ बलवंत सिंह तथा कोमल यादव निवाड़ी व सौनू व मौनू व अमित राय व आर के यादव आदि के द्वारा सैकड़ों लोग अपने गुर्गों के साथ तथा थाना प्रभारी जलालपुर क्षेत्र की पुलिस प्रशासन से मिलकर सैकड़ों ग्रामीणों को डरा धमका कर जबरन खेतों में खड़ी फसलों को नुक्सान पहुंचा कर बालू खनन माफिया अपने ट्रक निकालने कार्य कर रहे हैं।

विरोध करने पर ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी की धमकी देते। लेकिन जिला हमीरपुर के जिला अधिकारी के द्वारा लिए गए निर्णय पर कुछ खनन माफियाओं के हौंसले पस्त दिखाई दिए। लेकिन क्षेत्रीय दबंग होने के नाते दबंग खनन माफिया गुड्डू सिंह के गुर्गों ने क्षेत्र में डर का माहौल बना रखा है।

क्षेत्रीय पुलिस द्वारा एवं रसूखदारों के इशारे पर एवं कुछ बीजेपी के छुटभैय्ए क्षेत्रीय नेताओं तथा लोकल तथाकथित मीडिया के लोग पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ संलिप्त बताए जा रहे हैं। 

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=-uVh1RFjXW0[/embedyt]

गरीब पीड़ित परिवारों के साथ हो रहे उत्पीड़न को रोकने में नाकाम पुलिस प्रशासन जलालपुर की नाकामी को देखते हुए प्रतीत होता है कि खनन माफियाओं के साथ कोई गठजोड़ चल रहा है इसलिए दबंग गुड्डू सिंह जैसे खनन माफिया के आतंक का जिम्मेदार जिला हमीरपुर से लेकर जिला जालौन पुलिस प्रशासन हैं।  बताया गया है कि थाना प्रभारी जलालपुर व थाना प्रभारी वीमार व थाना प्रभारी ललपुरा जिला हमीरपुर एवं जिला जालौन के थाना प्रभारी कंदोरा व थाना प्रभारी डकोर पुलिस प्रशासन के ऊपर गुड्डू सिंह उर्फ बलवंत सिंह खनना माफियाओं का दबदबा कायम है। इसलिए ऐसे क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति डर की वजह से पहुंच नहीं सकता। आज ग्रामीण इलाकों में लगातार दहशत का माहौल है ।

लेकिन विगत कई दिनों से समाचार पत्रों के माध्यम से अधिकारियों को जानकारी मिलने के बाद भी कोई अधिकारी खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे।  जानकारी के अनुसार  क्षेत्रीय कुछ छुटभैय्ए बीजेपी नेताओं तथा ग्राम प्रधानों एवं रसूखदारों व पुलिस प्रशासन के सहयोग से अवैध बालू खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं। 

लेकिन पत्रकारों द्वारा दिनांक 20/02/2023 को कुछ गरीब पीड़ित केवट समाज के परिवारों की समस्याओं की जानकारी ली जा रही थी कि उसी दौरान गुड्डू सिंह का मेट जोकि वर्मा नदी पर स्थित कार्यकर्ता है के द्वारा फोन के माध्यम से कुछ लोगों को सूचना देने पर लोगो को आते देखकर हमारे मीडिया कर्मी अपनी गाड़ी से निकल आये लेकिन पीड़ित केवट समाज के व्यक्ति द्वारा मीडिया को बताया वह हैरान करने वाली बात है। लेकिन दबंग खनन माफिया गुड्डू सिंह के लोगो ने थाना प्रभारी जलालपुर को फोन किया और पीड़ित केवट समाज के व्यक्ति को पुलिस वेवजह उठाकर थाने ले गई साथ ही पुलिस के द्वारा 151 की कार्यवाही करके छोड़ दिया गया।

सूत्रों के द्वारा जानकारी मिली है कि थाना प्रभारी जलालपुर खनन माफियाओं के साथ सांठगांठ करके ग्रामीण इलाकों में दहशत बना कर अवैध कारोबार में संलिप्त हैं। इसलिए वर्मा नदी के इलाके में स्थित कोई व्यक्ति नहीं जा रहा है। सभी खनन माफियाओं ने एकजुट होकर अपने बेतवा नदी से लेकर वर्मा नदी घाट पर स्थित अपने गुर्गों को अलर्ट कर दिया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़