Explore

Search

November 1, 2024 6:57 pm

अयोध्या में ब्लैकमनी खपाए जाने की आशंका ; राम मंदिर पर फैसले के बाद खूब हुई जमीन खरीद

1 Views

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

अयोध्या और आसपास के इलाकों में पिछले तीन साल में खरीदी गई बड़ी जमीनों का ब्योरा आयकर विभाग जुटा रहा है। माना जा रहा है कि इस जांच से प्रदेश के कई आईएएस और पीसीएस अफसरों पर शिकंजा कस सकता है। सूत्रों के मुताबिक अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का ऐलान होने के बाद बड़े पैमाने पर अधिकारियों और उनके रिश्तेदारों ने जमीन की खरीद की है। इसमें कई बड़े भूखंड भी शामिल हैं।

आयकर विभाग इन आईएएस और पीसीएस अफसरों द्वारा घोषित किए जाने वाले चल-अचल संपत्ति का ब्योरा भी खंगाला जा रहा है। इस बात की जांच की जा रही है कि कहीं जमीन की खरीद में ब्लैकमनी तो नहीं खपाई गई। यह भी पता किया जा रहा है कि जिन बड़े बिल्डर्स या संस्थाओं ने जमीन खरीदी है, उसमें कहीं अधिकारियों का पैसा तो नहीं खपाया गया है।

राम मंदिर पर फैसला आते ही बढ़े जमीन के दाम

साल 2019 में अयोध्या के राम मंदिर बाबरी मस्जिद विवाद पर फैसला आया था। इसके बाद राम मंदिर के भव्य निर्माण का रास्ता साफ हो गया। इसी के साथ अयोध्या का विस्तार करने का भी प्लान प्रदेश और केंद्र सरकार स्तर से बनाया गया। इस सूचना के बाद से अयोध्या में जमीन खरीदने की होड़ मच गई। साथ ही अयोध्या में जमीन के भाव बढ़ते गए।

चर्चा ये भी है कि काफी प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने परिवार और रिश्तेदारों के नाम से जमीनें खरीदी। अब योगी सरकार भी इस मामले की जांच के मूड में नजर आ रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."