Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 6:08 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मेघवाल समाज की संभागीय आमसभा संपन्न

99 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

जोधपुर।  राजस्थान मेघवाल परिषद, जोधपुर के तत्वाधान मे “मेघवाल महिला छात्रावास झालामण्ड जोधपुर ” मे सोहन लाल लखानी की अध्यक्षता मे आयोजित आमसभा मे जोधपुर संभाग के जिले-जोधपुर, पाली, जालौर, सिरोही, बाडमेर, जैसलमेर व पड़ौसी जिला नागौर के सैकड़ो गणमान्य प्रबुद्धजनो शिरकत की आमसभा का शुभारंभ महंत आत्माराम उपाध्याय प्रदेश अध्यक्ष-भारतीय दलित साहित्य अकादमी व महंत घीसूदास-ढाबर की गरिमामय उपस्थिति मे डाँ भीमराव अम्बेडकर व प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फुले की तस्वीर पर माल्यापर्ण किया गया।

आमसभा मे निर्माणाधीन छात्रावास हेतु हाऊस पेटे 02 अक्टूबंर 2022 के बाद एक यूनिट हेतु रू 5.00 लाख की राशि का सहयोग करने वाले भामाशाहो का सम्मान साफा व माला पहनाकर तथा राशि 11,000/- रू व इससे अधिक का सहयोग करने वाले भामाशाहो का सम्मान माला पहनाकर उपस्थित महानुभावो द्वारा करतल ध्वनी से बहुमान किया गया।

परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री गोपाराम मेघवाल ने आमसभा मे पधारे प्रबुद्ध जनो का स्वागत किया।

बाडमेर से पधारे श्री वीराराम भुरटिया प्रदेश महासचिव द्वारा मेघवाल समाज के सर्वागीण विकास व स्वाभिमान मे बेटियो की उचित शिक्षा दिलाने मे इस संभागीय छात्रावास की आवश्यकता, उपयोगिता के संबंध मे सभी पहलुओ पर विस्तार से बात रखी तथा बाडमेर जिले के साथ अन्य जिलो से आर्थिक सहयोग भी दिलाने का आश्वासन दिया।

इस आमसभा मे सम्पतलाल मेघवाल अतिरिक्त मुख्य अभियंता नगर निगम-जोधपुर, तगाराम खती जिलाध्यक्ष, बाडमेर, गणपत मेघवाल नाडसर, महेश बरवड, मैलाना-बावडी, सोमाराम पंवार जिलाध्यक्ष-शिक्षक संघ, अम्बैडकर निवासी तनावडा, माधाराम मकवाना-धवा ने इस छात्रावास की आवश्यकता निर्माण मे सुझाव व सहयोग के संबंध मे उद्बोधन दिया।

अध्यक्ष श्री सोहन लाल लखानी ने मेघवाल समाज के शिक्षा मे निम्न स्तर और विशेषकर बालिका शिक्षा की चिन्ताजनक स्थिती की तथ्यात्मक जानकारी देते हुवे इस छात्रावास की आवश्यकता व भविष्य मे सामाजिक विकास मे मील का पत्थर साबित होना बताया। इस छात्रावास के भूखण्ड का आवंटन वर्ष 2006 मे हुआ तथा विगत वर्षो मे पूर्व कार्यसमिति द्वारा किये गये कार्यो को बताया । अब इस छात्रावस की रिप्लानिग कर 250 छात्राओ के रहवास हेतु 101 कमरो के साथ डाँरमेट्री, कान्फ्रेंस हाँल,वार्डन आवास, अतिथि गृह, प्रतीक्षालय कम्प्युटर लैब , पुस्तकालय, जिम, क्लासरूम, किचन, डायनिंग हाँल, इण्डोर गेम कक्ष, लिफ्ट, वालीबॉल-टेनिस कोर्ट, सिक्योरिटी गार्ड रूम, पार्क व पार्किंग इत्यादि का प्रावधान कर सुविधा विकसित होना विस्तार से समझाया। श्री लखानी ने इस पुरे प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 16.00 करोड़ बतायी तथा इस पुनीत कार्य निर्माण हेतु आम समाज बंधुओ से अपनी क्षमता एंव साम्यर्थ अनुसार सहयोग करने का आव्हान किया साथ ही इस संभाग स्तरिय छात्रावास मे संभाग के प्रत्येक जिले से दो-दो हाऊस व जोधपुर की प्रत्येक तहसील से एक-एक हाऊस निर्माण मे सहयोग की समाज फंधुओ से मार्मिक अपील की गई ।

श्री लखानी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा 21जनवरी 2022 को इस छात्रावास के वर्चुअल शिलान्यास के दौरान निर्माण कार्य आर्थिक सहयोग देने /दिलाने का जो वादा किया था।अभी तक किसी प्रकार का सहयोग नही दिया गया है जबकि इस छात्रावास के शिलान्यास के दौरान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा एक साथ पूरे छात्रावास का कार्य आरंभ करने का कहा तथा इस हेतु फंड उपलब्ध करवाने का वायदा किया जो अभी तक पूरा नही हुआ है।

पिछले 09 माह से हमारा शिष्ट मंडल इस हेतु विधायक हीरालाल मेघवाल के मार्फत मुख्यमंत्री महोदय से मिलने का प्रयास कर रहा है परन्तु अभी तक मिलने का समय भी नही दे रहे है।

इन दोनो मुद्दो को लेकर उपस्थित सैकडो मेघवाल समाज के लोगो ने गंभीरता से लिया है। मेघवाल समाज के 50 लाख लोगो की अनदेखी पर नाराजगी प्रकट करते हुवे आगामी चुनाव पुरजोर से हमारी ताकत के साथ जबाब देने का निर्णय लिया।

मिशन-51 के तहत आज 05 नये हाऊस( बाडमेर-02 अतिरिक्त, भोपालगढ-01 अतिरिक्त ,कोरनावटी-01, श्री लूणी-धवा-रोहट-01 अतिरिक्त) की घोषणा के साथ अब तक कुल हाऊस 40 की घोषणा हो चुकी है। एक हाऊस की राशि रू.5 लाख के हिसाब से 2.00 करोड़ रू. की समाज बंथुओ से घोषणा हो चुकी है तथा आज एक ही दिन मे राशि 39,84,977/- रू का सहयोग प्राप्त हुआ है।

यह उल्लेखनीय है कि आमसभा मे कई महानुभावो द्वारा व्यक्तिगत व हाऊस पेटे सहयोग राशि जमा करवाने के साथ 05 नये हाऊस की घोषणा की गयी।उपस्थित महानुभावो ने शेष रही सभी तहसीलो व जिलो से भी एक-एक हाऊस की व्यक्तिगत/ सामुहिक स्तर से घोषणा करवाने मे सहयोग दिलाने भरोसा दिया।

इस छात्रावास के निर्माण हेतु हीराराम मेघवाल विधायक-बिलाडा;श्रीमती मीना कंवर विधायक-बालेसर; महेन्द्र विश्नोई विधायक-लूणी,रूपाराम धणदे विधायक-जैसलमेर व पदमाराम मेघवाल विधायक-चौहटन ने विधायक फंड से 25-25 लाख रू. की राशि (कुल 1.25 करोड रू.)मुख्यमंत्री को समर्पित की गयी तथा इस छात्रावास के निर्माण हेतु यह राशि राजकीय निर्माण ऐसेट्स को जारी करवाने कि पत्र मुख्यमंत्री को लिखा है।

इस छात्रावास का संचालन जुलाई 2023 से किया जाना प्रस्तावित है इसके संचालन व प्रबंधन की नियमावली बनाने हेतु एक हाई पावर कमेटी का गठन किया गया है जिसकी रिपोर्ट इसी माह मिलेगी।इस छात्रावास का संचालन व प्रबंधन एक अलग प्रशासनिक अनुभवी समाजसेवी शिक्षाविदो व प्रतिभाशाली लोगो की रजिस्टर्ड समिति के माध्यम से किया जायेगा।

आज की आमसभा मे सैकडो महानुभावो मे प्रमुख ठे.कालूराम सोनेल ,ठे.जोराराम मेहरा,जेठाराम लोहिया,डूगंरलाल देपन-जयपुर,जोधपुर शहर से :- आर्टिस्ट मदन लाल कडेल,सज्जनराज कडेल,रामचन्द्र कडेल,घनश्याम कडेल,रमेश कडेल, जय कडेल; हुक्मेश राठौड, भींयाराम ईणकिया चांदना भाकर, मदनलाल गोयल,राजेशकुमार महामंदिर भूपेश लवा कानोडिया पुरोहितान, चुन्नीलाल ईणकिया ऊर्फ औगड बा सांगरिया;कोजाराम ASI बंबोर,नारायणराम ASI जोलियाली, बंशीलाल चौपासनी, पारसराम जानादेशर, कानाराम धान्धू चोपासनी चारणान, मुन्नाराम बंबोर,माणकराम मेघलासिया, घेवर राम बोचिया राजवा, प्रेमाराम खती सालावास गन्डेरो की ढाणी से:- चैनाराम, रामचन्द्रओसिया से-सोहनलाल सोलंकी,बाबूलाल बोस, बाबूलाल परिहार, डाँ रवि प्रकाश; बावडी से:-महेश बरवड, मदनलाल खमियादा, हीरालाल खमियादा, रघुनाथराम हिगोला, परसाराम सूरपुरा, कुडी हाऊसिग बोर्ड /बासनी से :- दूदाराम कडेला, अमृतलाल देपन, डाँ गोविन्द राम दहिया, कालूराम कडेला, जयनारायण, गंगाराम डांगी, गोपाराम भाटी,vजालाराम जैपाल, धोकलराम, लूणी तहसील से :- वैलाराम डांगी रोहिचा खुर्द ,पोकरराम भाटी काकेलाव,किस्तूर राम सजाडा, लाखाराम धून्धाडा, छगनाराम व डायाराम पिपरली, झंवर से:- श्रवण मेहरडा, मंगलाराम गुणपाल,भींयाराम, मोहनराम मरवण; पारस मेहरडा,अनोपाराम चिचडली, हरलालराम इन्दलिया बम्बोर, जोराराम खेजड़ी कला,जोलीयाली से:-हनुमानराम मेहरडा,सुण्डाराम मेहरडा ,किरताराम,जीनजिनयाली गोविन्दा से:-धर्माराम, लालचंद , भागीरथ ,भोपालगढ तहसील से :- गणपत नाडसर, देवाराम सेजू,हनुमानराम दैया,हरीराम बामनिया,महेन्द्र दिवराया; तनावडा से:- सोमाराम सेठ, सोमाराम पंवार अध्यापक, गंगाराम, चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड से :- धाराराम परिहार,मगाराम पंवार, भंवर लाल बोस, बालेसर से :- मोडाराम लिखणिया,पीराराम लिखणिया, दुर्जनराम लिखणिया, जालाराम, गिरधर लखानी, खेमाराम परिहार बैलवा राणाजी, नगाराम।आगोलाई से:-भीयाराम कोनरी, झालामण्ड से:-भीकाराम चूनिया, किशोर गुणपाल, संजय, लूणाराम, मंगलाराम, बीजाराम , हरीश चारणिया, दूदाबैरा से :- जोया क्रमश: सोमाराम , नरपत, मोहनराम, प्रकाश, शेरगढ से:-गोपाल परिहार, सुखदेव बरवड जाटी भाण्डू , बाडमेर जिले से :- वीराराम भूरटिया, तगाराम खती, खीमराज परिहार Xen ,अचलाराम पंवार बायतू, लालाराम बरवड गिडा, दमाराम पंवार ऊडूं काश्मीर, खेराजराम चौहान बांदरा, वीरम जोगपाल चवा; कौशलाराम खती ;रोहट (पाली) से :- वीरमराम मूच्छावत-चेन्डा,लक्ष्मण राम बरवड लालकी,भानाराम जयपाल, कलाराम, भेराराम, कानाराम गन्डेर,भंवरलाल पंवार दूदिया ,कमलराम लालकी, रमेश सहित सैकडो लोगो ने शिरकत की।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़