Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 11:10 am

“संपूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन ; 34 में 3 समस्याएं मौके पर निबटाई गई

64 पाठकों ने अब तक पढा

नरेश ठाकुर की रिपोर्ट 

फ़िरोज़ाबाद।  जनपद के प्रत्येक तहसील स्तर पर “संपूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन किया गया जिलाधिकारी फ़िरोज़ाबाद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा तहसील सदर पर उपस्थित रहकर “संपूर्ण समाधान दिवस” की अध्यक्षता की गई। 

फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर जनशिकायतों की निष्पक्ष जाँच करके विधिक निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।

संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध रूप से निस्तारण करने तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 34 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 03 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया एवं अन्य शिकायतों के निस्तारण हेतु टीमों को मौके पर पहुँचने हेतु रवाना किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने-अपने सर्किल की तहसीलों में उपस्थित रहकर जनशिकायतों का निस्तारण कराया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."