दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर राजा सुहेलदेव (Om Prakash Rajbhar) को लेकर उनकी पार्टी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गाजीपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर खुलकर सियासी कटाक्ष किया। ओपी राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है।
ओमप्रकाश राजभर ने सपा पर निशाना साधा
सपा से महिला नेता रोली मिश्रा, ऋचा सिंह को निकाले जाने को लेकर मीडिया ने राजभर से सवाल किया। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सपा में खाता न बही,जो अखिलेश कहें वो ही सही। उन्होंने कहाकि सपा में अपनी बात कहने का किसी कोई हक नहीं है। अब्दुला आजम की विधायकी जाने पर ओपी राजभर ने कहा कि ये अदालत का फैसला है, अदालत ने सभी तत्वों का संज्ञान लेकर यह फैसला दिया है जिस पर कोई उंगली नही उठा सकता।
‘पिछड़े वर्ग के लोगों को नहीं मिल रहीं सुविधाएं’
राजभर ने कहा कि नल,नील,अंगद,बाली और सुग्रीव बन्दर नही इंसान थे। यह सभी श्री रामचंद्र के साथ रावण के खिलाफ लड़े। इनके लिए कोई भी आवास नहीं बना। राजभर ने इस उदाहरण से अपने समाज की समस्या की ओर इंगित करते हुए कहा कि आवास, शिक्षा आदि मूलभूत सुविधाएं पिछड़े वर्ग के लोगों को जिस हद तक मिलनी चाहिए नहीं मिल पाई है। उन्होंने दावा किया कि ये सभी नल,नील,अंगद,बाली और सुग्रीव भर (राजभर जाति के) वानर थे।
2024 में किसके पाले में जाएंगे राजभर?
वहीं अपनी पार्टी की ओर से 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक गठबंधन पर मीडिया के पूछे सवाल का जवाब देते हुए ओपी राजभर ने कहा कि सही समय पर वह इसका फैसला लेंगे। हालांकि राजभर ने परोक्ष रूप से इस बात को स्वीकार किया कि उनकी पार्टी किसी ने किसी दल के साथ गठबंधन कर 2024 के लोकसभा चुनाव लड़ेगी। ओपी राजभर जमानिया में महाराज सुहेलदेव जयंती कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."