Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:48 am

लेटेस्ट न्यूज़

“कूद कर जान दे दूंगा…आवास के नाम पर सचिव ने 20 हजार रुपए भी ले लिए और…”; पेड़ पर चढ़ कर युवक ने खूब काटा हंगामा

41 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक युवक ने पेड़ पर चढ़कर जमकर हंगामा किया। आवास योजना की पात्रता सूची से नाम कटने से नाराज युवक तहसील में पेड़ पर चढ़ गया। युवक ने अधिकारियों के सामने घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया, जिसके बाद जब अधिकारियों ने पूरे मामले में युवक को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया तो युवक पेड़ से नीचे उतर आया। तहसील परिसर में जिस समय यह घटना हुई, उसी समय उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार तहसील में ही एक कार्यक्रम में मौजूद थे।

पीलीभीत के बीसलपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहम्मदपुर भजा का रहने वाला रविंद्र कुमार गुरुवार को तहसील पहुंचा और पेड़ पर चढ़ गया। अधिकारियों को आत्महत्या की चेतावनी दी। युवक का कहना था कि उसने आवास पाने के लिए आवेदन किया था। सचिव के मांगने पर उसने 20 हजार की रिश्वत भी दी थी। आरोप है कि रिश्वत लेने के बाद भी सचिव ने पात्रता सूची से उसका नाम गायब कर दिया। इस पूरे मामले में कई बार अधिकारियों से शिकायत भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

जांच के बाद माना युवक

सूचना से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बीसलपुर तहसीलदार संजय यादव मौके पर पहुंचे और युवक को पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर नीचे उतरवाया। घटना के वक्त उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार तहसील परिसर में ही आयोजित एक शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे।

घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए बीसलपुर तहसीलदार संजय यादव ने बताया कि एक युवक कुछ मांगों को लेकर पेड़ पर चढ़ा था। पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है युवक को उतरवाकर घर भेज दिया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़