Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:20 am

लेटेस्ट न्यूज़

सजे धजे शिवालयों से ‘हर हर महादेव’ और ‘ऊं नमः शिवाय’ की गूंज से वातावरण हो रहा गूंजायमान

45 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

लखनऊ/बाराबंकी: महाशिवरात्रि पर शनिवार को सर्वार्थ सिद्धि योग में शनि प्रदोष व्रत का लाभ मिलेगा। सजधज कर तैयार कई शिवालों के पट शुक्रवार रात 12 बजे से ही दर्शन के लिए खोल दिए गए। बाराबंकी के महादेवा में श्रीलोधेश्वर महादेव मंदिर में तो सुबह से देर रात तक जलाभिषेक का दौर जारी रहा।महाशिवरात्रि पर ठाकुरगंज के कल्याणगिरि और चौपटिया के बड़े शिवाला से शिव बारात भी निकलेगी। वहीं, मनकामेश्वर मंदिर में महंत देव्यागिरि की अगुआई में चल रहे शिव-पार्वती विवाहोत्सव में महिलाओं ने हल्दी की रस्म अदा की। इसके साथ मंदिर परिसर में नंदी महाराज विधि विधान से स्थापित किए गए।

इसी तरह सदर स्थित रामदास का हाता परिसर में शुक्रवार सुबह से अखंड रामायण पाठ शुरू हो गया। वहीं, नीलाक्षी लोक कला कल्याण समिति की नृत्य कार्यशाला के समापन पर जानकीपुरम सेक्टर एच स्थित पुनर्नवा परिसर में प्रतिभागियों ने जय जय शिवशंकर जैसे गीतों पर नृत्य प्रस्तुतियां दी।

कई जगह होंगे कार्यक्रम

– ब्रह्मकुमारीज की ओर से सुबह 9.30 बजे शहीद स्मारक से 1090 चौराहा तक शोभायात्रा निकाली जाएगी।

– घसियारी मंडी में कालीबाड़ी मंदिर में शाम 7:30 बजे से पूजन शुरू होगा। रात 10 बजे पुष्पांजलि के बाद प्रसाद होगा।

– निरालानगर स्थित रामकृष्ण मठ में सुबह 7:15 बजे शिवरात्रि समारोह शुरू होगा। सुबह नीलकंठ की व्याख्या होगी तो शाम को भजन संध्या।

– ठाकुरगंज स्थित मां पूर्वी देवी और महाकालेश्वर मंदिर बाघंबरी सिद्धपीठ में 28वां महाशिवरात्रि समारोह होगा।

– खदरा शिवनगर स्थित शिव पार्क में शाम 7 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह होगा।

श्रीलोधेश्वर महादेव में रात से बढ़ी भीड़

बाराबंकी के रामनगर स्थित महादेवा के श्रीलोधेश्वर महादेव मंदिर में शुक्रवार रात से कावंड़ियों की भीड़ बढ़ने लगी। अनुमान है कि यहां रात तक करीब एक लाख कांवड़िए और श्रद्धालु पहुंचे। इससे पहले शुक्रवार दिन में डीएम अविनाश कुमार और एसपी दिनेश सिंह ने मंदिर परिसर में इंतजाम का जायजा लिया।

एसपी ने बताया कि मंदिर में सुरक्षा के लिए 32 सीसीटीवी कैमरे, 26 इंस्पेक्टर, 107 सब इंस्पेक्टर, 540 हेड कांस्टेबल, 106 महिला कांस्टेबल, 70 होमगार्ड तैनात किए गए हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़