आनंद शर्मा की रिपोर्ट
टोंक. जिला कलेक्टर चिन्मय गोपाल द्वारा जिले में कुपोषण नियंत्रण के लिए राजीव गांधी सेवा केंद्र घांस चल रहे स्नेह एवम पोषण शिविर का निरीक्षण किया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर द्वारा नवाचार के रूप में जिले के 7 उपखंड की अधिक कुपोषित बच्चों वाली ग्राम पंचायतों ,घांस(टोंक), खिड़गी (निवाई), दूनी(देवली), झुंडवा (उनियारा), टोरडी (मालपुरा), खरेड़ा (टोडारायसिंह) में कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चो को नियमित 100 मिलीमीटर दूध, 80 ग्राम खिचड़ी, 80 ग्राम दलिया, 55 ग्राम हलवा/ उपमा दिया जा रहा है ताकि उनकी ग्रेड में सुधार हो सके .
जिला कलेक्टर ने आयोजको को बच्चों के अभिभावको की समझाइश। करने पर जोर दिया ताकि शिविर के बाद भी उनमें पोषण की कमी नही हो .
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."