ठाकुर धर्म सिंह व्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा । थाना पुलिस इलाके से आज पुलिस ने करोड़ों रुपए के ठगी करने वाले 15 हजार रूपए के इनामी ठग को गिरफ्तार किए है जिसके कब्जे से पेटिएम मशीन,स्वीप मशीन,कई क्यू आर कोड,150आधार कार्ड , 3पेनकार्ड,चार पासबुक एचडीएफसी बैंक की, बीस चेक बुक के साथ अन्य बैंकों की चेकबुक और ठगी करने के समान के साथ मशीन भी बरामद की है ।
जानकारी के मुताबिक थाना गोवर्धन इलाके के दौलतपुर गांव में रहने वाले 22 वर्षीय इरफान ने छोटी से उमर में अपराध करने का ऐसा तरीका अपनाया की उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को 15 हजार रुपया का इनाम तक घोषित करना पढ़ा लेकिन आखिरकार ये ठगी करने बाली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।जिसके बारे में एसपी देहात द्वारा खुलासा करते हुए बताया गया की गांव में जन सुविधा केंद्र चलाने वाले शातिर अपराधी इरफान ने जल्द ही पैसे कमाने के लिए लोगों के खाते से साजिश के तहत रुपए निकालकर ट्रांसफर करना शुरू कर दिया जिसमें अभी तक इसके खाते की जांच के दौरान पता चला है की साढ़े चार करोड़ से ऊपर का लेनदेन अपने खाते के द्वारा ये कर चुका है जिसकी तलाशी के दौरान घर से पुलिस ने 9 माइक्रो एटीएम , कार्ड स्वीप मशीन,11 पेटियम,क्यों सर कोड,15 आधार कार्ड,3 पैनकार्ड,एचडीएफसी बैंक के चार पासबुक,6 फीनो पेमेंट बैंक सेविंग किट,28 एटीएम कार्ड, बरामद किए है ।जिसके वाद पुलिस ने इस शातिर ठग को कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."