Explore

Search
Close this search box.

Search

13 March 2025 3:23 am

लेटेस्ट न्यूज़

मानसी गंगा की सफाई के लिए ईओ गोवर्धन ने किया निरीक्षण

55 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट 

गोवर्धन। मानसी गंगा के जल की सफाई को लेकर ईओ आलोक वर्मा ने मानसी गंगा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ईओ ने बताया कि यहां आने वाले श्रद्धालु शुद्ध साफ जल में स्नान व आचमन करें, इसके लिए नगर पंचायत के समीप गऊघाट से दो ट्यूवैल लगाकर पानी की सप्लाई दी जा रही है और एक ट्यूवैल से दसविसा की ओर गऊघाट से पानी को निकाला जा रहा है। पानी को बहता हुआ स्वरूप प्रदान करने से जल शुद्ध हुआ है।

जल की शुद्धता 10 इंच से बढ़कर 35 इंच हो गई है। घाटों को अतिरिक्त सफाई कर्मचारी लगाकर साफ किया जा रहा है। मानसी गंगा के किनारे बने घर, मंदिर व आश्रमों को सख्त चेतावनी दी गई कि गंदगी फैंकने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर सफाई निरीक्षक नानक शर्मा, अनिल चैधरी, दारा सिंह आदि थे

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़