कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
हमीरपुर। जनपद हमीरपुर के थाना जलालपुर क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले हनुमान मिश्रा पुत्र स्व: शिवमंगल मिश्रा ग्राम कुपरा निवासी हैं।
पीड़ित हनुमान मिश्रा अपने निजी कार्य से लेबरों को मजदूरों के वास्ते घर से 87000 रुपए लेकर निकले थे। जब अपने खेतों पर पहुंचे तो। हनुमान की भूमि गाटा संख्या 1283 व 1282 तथा गाटा संख्या 2/3 व 2/2 मि० नम्बर मौजा कूपरा स्थित हैं, जो कि बेतवा नदी वर्मा नदी के किनारे मौजूद है।
जिस पर कुछ दबंग प्रवृति के लोग बालू खनन माफिया संजीव कुमार गुप्ता व बलवंत सिंह उर्फ गुड्डू सिंह व कमल सिंह पुत्र रामसिंह आदि लोगों द्वारा पोकलैंड मशीन लगाकर अवैध तरीके से सैकड़ों डंफर बालू खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। जिसके कारण हनुमान मिश्रा के खेतों में खड़ी फसलों को नुक्सान हुआ था जिसके कारण पीड़ित हनुमान मिश्रा से कहासुनी होने पर दबंगों ने लाठी डंडों से बेहरमी से मारपीट करने के पश्चात अधमरा छोड़कर भाग गए। साथ ही मोबाइल फोन तथा 87000 हजार रूपए लेकर भाग निकले। लोगों की मदद से परिजनों को सूचना मिलने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आज दिनांक 11/02/2023 जिला अस्पताल से छुट्टी मिलने पर घर में मौजूद थे लेकिन चोटों के निशान अभी भी देखें जा सकतें हैं। इधर दबंग बालू खनन माफिया गुड्डू सिंह उर्फ बलवंत सिंह पुत्र उदय पाल सिंह व सुधीर सिंह पुत्र अमरिंदर सिंह के द्वारा पुलिस प्रशासन से षडयंत्र के तहत अपने थाना दिवार तहसील मोहदा में पुलिस से पीड़ित हनुमान मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
ऐसे बालू खनन माफियाओं से लाखों रुपए की पुलिस धन उगाही करने में मस्त। जबकि नदी से लेबरों द्वारा 20 डंफर से ज्यादा बालू निकालने की अनुमति नहीं है लेकिन गुड्डू सिंह के द्वारा पोकलैंड के माध्यम से लगभग 300 से 400 ट्रक बालू निकाली जाती है लेकिन कोई भी पुलिस का आला अधिकारी अवैध खनन के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करता। ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों की फसलों को नुक्सान पहुंचा रहे हैं लेकिन दबंगों के खिलाफ कोई गरीब पीड़ित किसान डर की वजह से हिम्मत नहीं जुटा पाते। गरीब पीड़ित किसान चुपचाप अपनी बदहाली को देखते हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."