काना ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा। टेटीगांव निवासी संजय की दो बेटियों की शादी 8 फरवरी को थी। एक बारात गाँव शल्य से आई थी वही दूसरी बारात विरजू गढ़ी से आई थी। हंसी खुशी के माहौल में सभी वैवाहिक कार्यक्रम चल रहे थे इसी दौरान मध्य रात्रि के करीब दुल्हा दुल्हन खाना खा रहे थे। वहीं विरजू गढ़ी का बाराती हिमांशु दुल्हा के समीप खाना खाने बैठ गया। यह बात कुछ लोगो को नागवार गुजरी और विवाद होने लगा। कुछ लोगो ने हिमांशु व उसके भाई निरोष के साथ जमकर मारपीट की इसी दौरान हिमांशु के पिता सत्यदेव बीच बचाव करने आये पर हमलावरों ने उन्हें भी पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर हालत में उसे हॉस्पिटल ले जाया गया। पर रास्ते मे ही सत्यदेव ने दम तोड़ दिया।
आज सुबह ग्रामीण शव को लेकर सुरीर थाने पहुँचकर हंगामा करने लगे। वही पुलिस ने एकत्रित लोगों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."