कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली पूजा कुमारी ने मुख्तार अंसारी गैंग (Mukhtar Ansari), मिराज और उसके भाई अब्दुल कलाम पर आरोप लगाया है। गुरुवार को पीड़िता इस सम्बंध में लखनऊ स्थित 5 कालीदास मार्ग मुख्यमंत्री आवास पहुंचीं। हालांकि सीएम योगी से तो मुलाकात नहीं हो पाई। लेकिन वहां मौजूद अधिकारियों ने उसकी समस्या सुनकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
परीक्षा छोड़कर सीएम से गुहार लगाने पहुंची छात्रा
पीड़िता का आरोप है कि माफियाओं ने पूरी बस्ती उजाड़ दी है जिससे बस्ती के सभी लोग उस गैंग से डरते हैं। पूजा कुमारी की कोई सुनवाई तो नही हुई बल्कि उसकी 7 वर्ष की बहन समेत उनपर चोरी के आरोप समेत 147, 352, 336, 437, 554,380 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया।
इसी वजह से वह वाराणसी से अपनी BA की परीक्षा छोड़कर सीएम योगी से मदद की मांग के लिए आई है। क्योंकि उसने सभी लोगो से मदद की गुहार लगा चुकी है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।
दलितों की जमीन पर माफिया कर रहे कब्जा
पीड़िता पूजा कुमारी ने बताया कि मुख्तार अंसारी गैंग ने पिछड़ों और दलितों की जमीन पर कब्जा कर लिया है। साथ ही वो लोग वहां प्रधानमंत्री आवास भी नहीं बनने दे रहे हैं। उल्टा उन्ही लोगों के खिलाफ पुलिस की मिली भगत से मुक़दमा दर्ज कर दिया। उसमें 7 वर्षीय छोटी बहन का नाम भी शामिल है। जबकि 29 जनवरी को इसके खिलाफ शिकायत की थी। इस दौरान वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने यह कहकर आश्वासन दिया कि एसएचओ जांच करेंगे लेकिन कोई भी जांच नहीं की गई।
सीएम हेल्पलाइन पर भी कई बार की शिकायत
इसके बाद भी जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो पूजा सीएम आवास पर मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाने पहुंची। लेकिन वहां पर भी एप्लीकेशन लिखवा कर आश्वासन दिया कि सुनवाई की जाएगी। पूजा कुमारी के मुताबिक, उसने इस मामले को लेकर 1090 (Women helpline Number) एवं 1076 (CM helpline Number) पर भी कई बार शिकायत की। अधिकारी अपने मन मुताबिक रिपोर्ट लगाकर भेज देते हैं। उसका कहना है कि मुख्तार अंसारी का गैंग महिलाएं लाकर बस्ती के लोगों को मारते एवं पिटवाते हैं। जिसके कारण उसकी एक बहन का सिर फूटा,एक बहन के हाथ में चोट आई, और उसकी दादी को भी मारा गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."