राकेश तिवारी की रिपोर्ट
मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र से खाकी को शर्मसार करता हुआ एक मामला सामने आया है। डायल 112 में तैनात सिपाही को एक युवती के साथ एक मकान से पकड़ा गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश दिए है। वहीं पुलिस ने युवती को उसके घर भेज दिया गया। सिपाही के इस कर्मकांड से मैनपुरी पुलिस की छवि ख़राब हो रही है।
मामला कोतवाली क्षेत्र से नगला पजामा के पास से जुड़ा है। जहां पुलिस को सूचना मिली कि यूपी पुलिस का सिपाही और एक युवती एक बंद मकान के अंदर हैं। सूचना पर पहुंचे सीओ सदर संतोष सिंह ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई और मकान का ताला खुलवाया तो कमरे से भोगांव क्षेत्र में डायल 112 पर तैनात सिपाही हर्ष तेवतिया और एक युवती मकान से बाहर निकली। दोनों के एक साथ निकलने पर मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम युवती को अपने साथ महिला थाना ले गई जहां युवती अपनी मर्जी से मकान में आने की बात कहकर अपने घर चले गई। हालांकि सिपाही और युवती के एक साथ कमरे में होने की सूचना शहर में चर्चा का विषय बन गई है। मैनपुरी पुलिस की इस सिपाही के कर्मकांड से जमकर किरकिरी हो रही है।
मकान में लड़के लड़की की सूचना पर पहुंची थी पुलिस
मामले पर सीओ सिटी संतोष कुमार ने बताया कि दोपहर पुलिस के पास सूचना आई थी कि नगला पजामा के पास बने मकान में एक लड़का और लड़की मकान के अंदर गए हैं। उसमें से कुछ आवाजें आ रही हैं। सूचना पर पुलिस और महिला थाना प्रभारी मौके पर पहुंची जब वहां जांच की तो एक लड़का और लड़की वहां मिले लड़के का नाम हर्ष तेवतिया है जो डायल 112 पीआरवी पर तैनात है।
लड़की की उम्र 21 या 22 वर्ष की थी। युवती का कहना था कि वह अपनी मर्जी से आई थी। उसे किसी के खिलाफ कुछ भी नहीं करना है।
अनुशासनहीनता को लेकर एसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। प्रारंभिक जांच सीओ भोगांव कर रहे हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."