Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 7:48 am

लेटेस्ट न्यूज़

ग्राम समाज की भूमि पर बसी हुई बस्ती पर गरज उठा बाबा का बुलडोजर

36 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

गोंडा। नवाबगंज थानाक्षेत्र के अशोकपुर गांव के खेमीपुर मजरे में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा लोगों ने किया हुआ है। नवीन परती और ग्राम समाज की भूमि गाटा संख्या 1574 पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत गांव के ही रणविजय सिंह ने की थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए तहसीलदार पुष्कर मिश्रा के नेतृत्व में राजस्व टीम मय पुलिस फोर्स गांव में पंहुची और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किए लोगों को अपना सामान हटाने के लिए कहा, लेकिन अवैध कब्जेदारों के घर की महिलाओं और युवकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

गांव की रहने वाली में विमला, सुनीता, सोम्मारी, कलावती, कुसुमा सहित तमाम महिलाओं ने कहा कि जमीन हरिजन आबादी की है और वह सब वर्षों से इस जमीन पर काबिज हैं। जिसका मुकदमा भी अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) गोंडा के न्यायालय में चल रहा है। स्थानीय लेखपाल गौरव गांधी ने बताया कि विवादित जमीन नवीन परती और ग्राम समाज की भूमि है, जिस पर लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है। दलितों के उग्र विरोध प्रदर्शन को देखते हुए तहसीलदार ने एसडीएम तरबगंज को सूचना दी, जिस पर अतिरिक्त फोर्स के लिए वजीरगंज और मोतीगंज थाने में सूचना दी। उग्र प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सरकारी भूमि पर बने छप्पर और अन्य वस्तुओं में खुद आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने कई छप्परों को अपने आगोश में ले लिया।

चारों तरफ खाई कराई गई

सूचना मिलने के बाद मोतीगंज और वजीरगंज थाने से भी भारी पुलिस बल मौके पर पंहुच गया। लोगों और अधिकारियों के बीच लगभग दो घंटे तक वाद-विवाद चलता रहा। इस बीच अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर लगातार चलता रहा। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम तरबगंज ने राजस्व टीम को सरकारी भूमि के चारों तरफ खाई कराकर खंभे गड़वाने और तार लगवाने के निर्देश और उपद्रव करने वाले पर कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया।

गांव में पुलिस बल तैनात

प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 9 उपद्रवियों पर कार्रवाई की। एसडीएम शत्रुघ्न और सीओ की मौजूदगी में सरकारी जमीन पर बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण खाली कराया गया और जमीन का सीमांकन कराकर ग्राम सभा को सौंप दी गई। इस हाई वोल्टेज आपरेशन अतिक्रमण के बाद सुरक्षा की दृष्टि से गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़