Explore

Search
Close this search box.

Search

4 January 2025 12:52 pm

लेटेस्ट न्यूज़

“बालक ने गर्दा उड़ा दिया” ; चीनी बच्चे का भारतीय गाने पर इतना परफेक्ट डांस…वीडियो ? देखकर आप भी कहेंगे

26 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

एक चीनी बच्चे ने अपने क्यूट डांस से भारतीयों का दिल जीत लिया है! जी हां, उसके डांस मूव्स इतने मासूम हैं कि उन्हें देखकर आपका चेहरा मुस्कान से खिल उठेगा। अगर आप सोच रहे हैं कि बच्चे ने ‘पठान’ के गाने पर डांस किया होगा, तो आप गलत हैं।

दरअसल, यह बच्चा साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘मोहब्बतें’ के सदाबाहर गाने ‘आंखें खुली हो या हो बंद…’ पर थिरकता नजर आ रहा है। उसके डांस मूव्स इतने प्यारे हैं ना कि मन करता है उसे नाचते हुए देखते रहो। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब इस बच्चे ने ऐसा डांस वीडियो बनाया है। वह इस काम में उस्ताद है। आप उसका इंस्टाग्राम हैंडल देखने पर पाएंगे कि वह इसी तरह से कई वीडियो फिल्मा चुका है। यही कराण है कि बच्चे को इंस्टा पर 3 लाख 59 हजार लोग फॉलो करते हैं। इन फॉलोअर्स में कहीं आप भी तो नहीं?

 

इस खूबसूरत वीडियो को इंस्टाग्राम पेज lucky_hang_hang से 22 जनवरी को पोस्ट किया गया था, जिसे अबतक 85 लाख व्यूज और 9 लाख 74 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। इस छोटे से क्लिप में बच्चा शाहरुख खान की फिल्म ‘मोहब्बतें’ के हिट सॉन्ग ‘आंखें खुली हो या हो बंद…’ पर क्यूट डांस करता दिख रहा है। और हां, उसके डांस स्टेप्स भी बिल्कुल बचकाने नहीं हैं। वह अपने से बड़ी उम्र वालों को टक्कर देने की काबलियत रखता है।

इस वीडियो की खासियत ये है कि बच्चे ने खुद से ही अपना डांस रिकॉर्ड किया है। आप देख सकते हैं कि वह वीडियो की शुरुआत में मोबाइल को वीडियो रिकॉर्डिंग पर लगाता है, और फिर उससे थोड़ा दूर हटकर गाने पर थिरकने लगता है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़