कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊ, उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इन्स्पेक्टर के पद पर चयन होने पर आकार आईएएस कोचिंग संस्थान लखनऊ एवं महिंद्रा कोचिंग संस्थान लखनऊ ने छात्र श्रीकांत वर्मा को सम्मानित किया।
उत्तर प्रदेश के ज़िला लखीमपुर खीरी के गांव परेली निवासी श्रीकांत वर्मा इस समय उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही के पद पर कार्यरत हैं, उनका चयन सब इन्स्पेक्टर के पद पर भी हो गया है। इसे लेकर आकार आईएएस कोचिंग संस्थान लखनऊ एवं महिंद्रा कोचिंग संस्थान लखनऊ ने उन्हें सम्मानित किया। श्रीकांत वर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता, गुरुजन, दोस्तों को दिया। श्रीकांत वर्मा के पिता किसान और माता गृहिणी हैं। बड़े भाई नवनीत कुमार प्रभात ने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे अनुज का सब इन्स्पेक्टर के पद पर चयन हुआ है और पूरे घर परिवार में ख़ुशी का माहौल है ।
![samachar](https://secure.gravatar.com/avatar/e86115157ed39a0c079749c49b91c991?s=96&r=g&d=https://samachardarpan24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."