Explore

Search
Close this search box.

Search

27 December 2024 2:25 am

लेटेस्ट न्यूज़

दरोगा निकला घूसखोर ; रिपोर्ट दर्ज कराने की एवज में मांगीं दस हजार रुपए धूस की रकम

31 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

औरैया : पीड़िता की शिकायत को अनसुना करने के बाद मुकदमा दर्ज होने के नाम पर रिश्वत लेते हुए अजीतमल क्षेत्र की अटसू चौकी इंचार्ज को आर्थिक अपराध पकड़ की टीम ने शनिवार की शाम धर लिया। दस के पास से रुपये भी बरामद हुए हैं। पीड़ितों के साथ दोनों के लिए बयान दिए गए हैं। इसके बाद चौकी इंचार्ज को पूछताछ के लिए औराया सदर कोतवाली लाया गया। इस मामले में पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

पीड़ित की शिकायत को अनसुना कर रहे थे चौकी इंचार्ज

अटसू कस्बा निवासी रामजी परिहार किसी मामले को लेकर कई दिनों से चौकी के चक्कर महसूस कर रहे थे। उनकी बात नहीं सुनी जा रही थी। उनका आरोप है कि चार्ज सूर्य चंद्र की ओर से रुपयों की मांग की गई। रिपोर्ट करते हुए विवेचना में चार्ट शीट दाखिल करने की बात कही।

इसकी शिकायत उन्होंने निराश्रित अधिकारियों को आर्थिक रूप से दबा कर की। इस पर टीम सक्रिय हो गई। शनिवार को योजनाबद्ध तरीके से चौकी इंचार्ज को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया और उसे पकड़ लिया गया। 

पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि जानकारी मिली है। मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही सुरेश को सस्पेंड करने की कार्रवाई होगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़