Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 11:44 am

लेटेस्ट न्यूज़

महज इतनी सी बात को लेकर फूफा ने 15 वर्षीय बालक की ले ली जान

42 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

देवरिया: यूपी में देवरिया जिले के एकौना थाना क्षेत्र के बकरुआ गांव से तीन दिन पहले अपहृत हुए छात्र का शव नाले के किनारे झाड़ियों से बरामद हुआ। परिजनों के मुताबिक अपहर्ताओं ने मृतक के पिता के मोबाइल पर फोन पर फिरौती मांगी थी। इस मामले में पुलिस ने मृत छात्र के फूफा और फूफेरे भाई को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक छात्र के फूफा और फूफेरे भाई ने पारीवारिक खुन्नस के चलते छात्र की हत्या की है।

अपहृताओं ने एक लाख रुपए मांगी थी फिरौती

एकौना थाना क्षेत्र बकरूआ गांव निवासी राम मूरत यादव का 15 वर्षीय बेटा रोशन यादव कक्षा 8 का छात्र था। राम मूरत का एक भांजा धर्मेंद्र भी उन्हीं के घर रह कर पढ़ाई करता था। बुधवार को रोशन साइकिल से स्कूल के लिए निकला। मगर देर शाम तक घर नहीं लौटा। देर रात होने पर परिजनों ने रोशन की तलाश शुरू की । दूसरे दिन गुरुवार को भी जब छात्र का सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसी बीच रोशन के पिता के मोबाइल पर मैसेज भेज कर एक लाख रुपए फिरौती मांगी गई। पैसा न देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी।

ताना मारने से तंग आकर फूफा ने ही कर दी हत्या

अपहर्ताओं द्वारा फिरौती मांगने का संदेश देखकर घरवालों ने पुलिस को जानकारी दी। जिस मोबाइल नंबर से संदेश आया था पुलिस उसकी जांच में पुलिस जुट गई। उधर रोशन के गायब होने के साथ ही उसका फूफेरा भाई धर्मेंद्र भी गायब था। शक के आधार पर पुलिस ने गोरखपुर जिले के बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के सीधे गौर निवासी रोशन के फूफा सौदागर यादव को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो पूरा सच सामने आ गया। पुलिस के मुताबिक रोशन के पिता के ताना मारने से तंग आकर उसके फूफा ने ही उसकी हत्या कर दी।

फूफा और फूफेरा भाई गिरफ्तार मुकदमा दर्ज

सौदागर ने पारिवारीक खुन्नस के चलते रोशन की हत्या करने की बात कबूल की। सौदागर ने बताया कि रोशन के पिता के तानों से तंग आकर रोशन की हत्या कर दी और परिजनों को गुमराह करने के लिए फिरौती मांगी। सौदागर की निशानदेही पर पुलिस ने रोशन का शव भी बरामद कर लिया। पुलिस इस मामले में मृत छात्र के फूफा सौदागर यादव एवं उसके बेटे धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि रोशन के रिश्तेदारों ने ही उसकी हत्या की है। इस मामले में मृतक के फूफा और फूफेरे भाई को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़