चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
कर्नलगंज, गोण्डा । योगी सरकार द्वारा विकास कार्यों के नाम पर भले ही लाखों करोड़ों रुपए खर्च करके पानी की तरह बहाये जा रहे हों लेकिन विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के चलते धरातल पर हकीकत कुछ और ही दिखाई पड़ रही है। जिसके जीते जागते उदाहरण के तौर पर ऐसा ही एक मामला विकास खण्ड कर्नलगंज के ग्रामपंचायत नकहरा में सामने आया है,जहाँ विकास कार्यों में भारी अनियमितता बरते जाने की शिकायत शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील कर्नलगंज में नवागत मुख्य विकास अधिकारी गोंडा एम अरुन्मौझि से हुई। शिकायतकर्ता ने दिये गये शिकायती पत्र में कहा है कि विकास खंड कर्नलगंज के ग्राम पंचायत नकहरा में लाखों रूपये से बना सामुदायिक शौंचालय आज भी बन्द चल रहा है, इसी साथ ही काया कल्प योजना के तहत स्कूल में बाउंड्री वाल व दिव्यांग शौचालय का निर्माण कार्य शासन के मंशा के अनुरूप नहीं हो रहा है।
उक्त शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी ने जांच कर कार्यवाही कराने की बात कही और साथ ही कहा यह भी कहा कि हो रहे विकास कार्य में यदि लापरवाही पायी गयी तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."