Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:48 pm

लेटेस्ट न्यूज़

एशियन लिटरेरी सोसायटी द्वारा सीएसओआई, नई दिल्ली में “कला प्रदर्शनी” का आयोजन 

50 पाठकों ने अब तक पढा

परवेज़ अंसारी की रिपोर्ट 

दिल्ली। एशियाई साहित्य, संस्कृति और साहित्य को बढ़ावा देने वाली लोकप्रिय संस्था एशियन लिटरेरी सोसाइटी 30 जनवरी 2023 से 4 फरवरी 2023 तक सिविल सेवा अधिकारी संस्थान, नई दिल्ली की आर्ट गैलरी में कला प्रदर्शनी आयोजित कर रही है। इस प्रदर्शनी में विभिन्न कला शैलियों के चित्रों को प्रदर्शित किया गया है। इस प्रदर्शनी में पूरे भारत से आये छब्बीस कलाकार भाग ले रहे हैं।

इस कला प्रदर्शनी का उद्घाटन 29 जनवरी 2023 को श्री मुकेश कुमार सिंह (सम्मानित अतिथि और पूर्व भारतीय रेलवे अधिकारी और प्रोफेसर- (राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान)) और श्री अमरेंद्र खटुआ (सम्मानित अतिथि और पूर्व सचिव-विदेश मंत्रालय -भारत) के द्वारा  श्री मनोज कृष्णन (संस्थापक-एशियन लिटरेरी सोसाइटी) की उपस्थिति में किया गया। 

इस कला प्रदर्शनी में अनीता चंद, किरण बाबल, वंदना भसीन, मनोज कृष्णन, पूनम चोपड़ा, स्वाति श्रीवास्तव, सम्बुल तबरेज़, राखी पोद्दार, शिल्पी श्रीवास्तव, डॉ. रेणु मिश्रा, प्राची रस्तोगी, पायल अग्रवाल, गौरीशा सिंह, पी.डी. जोनाकी, नीति परती, वसुधा अरोड़ा, डॉ. लतिका शाह सिंह, प्रियंका देसाई, दीपशिखा वर्मा, डॉ. निशा वाधवा, अमृता वाधवा, शिवांगी साहू, मनीषा अमोल, मौसमी बरुआ, अनीता मल्होत्रा, और डॉ. नव्या गुप्ता की पेंटिंग्स को प्रदर्शित किया गया है।

उद्घाटन समारोह में भाग लेने वाले सभी गणमान्य अतिथियों ने एशियन लिटरेरी सोसाइटी द्वारा इस प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न कला शैलियों के बारे में जागरूकता फैलाने के इस पहल की सराहना की। सप्ताह भर चलने वाली प्रदर्शनी में कई प्रतिष्ठित कलाकार और कला प्रेमी भाग ले रहे हैं। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़