विरेन्द्र कुमार खत्री की रिपोर्ट
हसपुरा/औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड अंतर्गत फतेगंज गांव स्थित श्रीश्रवण कुमार बीएड एंड डीएलएड कालेज कनाप के सभाकक्ष में सोमवार को कॉलेज संस्थापक सह पूर्व मुखिया श्रवण कुमार की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई। अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के निदेशक विकास कुमार और सचिव विपिन कुमार रंजन ने सभी अतिथियों को शॉल और बुके देकर सम्मानित किया। समारोह का संचालन अशोक कुमार मौर्य ने किया। लोगों ने उनके तैल्यचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मुख्य अतिथि दाउदनगर एसडीपीओ ऋषि राज ने पूर्व मुखिया के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रवण बाबू व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। इस तरह के कार्यक्रम आयोजन के लिए आयोजनकर्ता को धन्यवाद दिया। दाउदनगर पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि इंसान की कृति ही उसे अमर बना देती है।श्रवण बाबू की कृति सचमुच में सराहनीय रही थी। साहित्यकार प्रो.अलखदेव प्रसाद ‘अचल’ने कहा कि आज श्रवण बाबू भले ही नहीं हैं, पर उनका सपना साकार रूप में दिखाई पड़ रहा है।
डा.रामबचन सिंह, जदयू नेता अजय कुशवाहा, पिंटु मेहता, लेखापाल धनंजय कुमार,एसआई किरण कुमारी, संजय कुमार, मुखिया शशिभूषण सिंह, डा.धीरेन्द्र कुमार, विनोद शक्या सहित कई गणमान्य लोगों ने श्रवण कुमार के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। गोह थाना के एसआई किरण कुमारी को शॉल और गुलदस्ते देकर सम्मानित किया गया। चिंता कुंवर, समुन्दरी कुंवर, नरेश राजवंशी, राम प्रवेश राजवंशी, सत्येन्द्र महतो सहित करीब दो सौ ग़रीब व असहाय लोगों के बीच कंबल वितरित किया गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."