राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया। जनपद पंचायत भवन के सभागार में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा संघ भारत के द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीशचंद्र तिवारी और वरिष्ठ पत्रकार विरेंद्र चतुर्वेदी के अध्यक्षता में कार्यक्रम को आरंभ किया गया।
जिसमें देवरिया जनपद ही नहीं अन्य जनपदों से भी पत्रकार पहुंचे सभी पत्रकारो को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।
संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि पत्रकार सबकी आवाज उठाता है ।
पत्रकार निष्पक्ष कार्यकर्ता है। लेकिन आज के समय में पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है चाहे पत्रकार सोशल मीडिया का हो या इलेक्ट्रानिक मीडिया हो या प्रिंट मीडिया कहीं ना कहीं शोषित हो रहे हैं ।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अगर पत्रकार भाइयों के साथ कहीं भी दूरव्यवहार किया जाता है तो उसके लिए यह संगठन चुप नहीं बैठेगी और यह पत्रकार संघ हमेसा पत्रकारों के लिए खड़ा रहेगा।
देवरिया जनपद में पत्रकारों के लिए एक अलग से पत्रकार सभागार भवन बनवाने का प्रशासन से मांग करने की बात कही गई।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."