इरफान अली की रिपोर्ट
देवरिया। जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा चतुर्थ राष्ट्रीय युवा संसद (नेशनल यूथ पार्लियामेंट) जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। जिसके अनुसार जनपद देवरिया का जिला युवा संसद 27 जनवरी 2023 को प्रातः 10 बजे से वर्चुअल मोड में आयोजित किया जायेगा।
इसके लिए वर्चुअल स्क्रीनिंग का कार्य 24 एवं 25 जनवरी जो किया जाएगा।
उक्त प्रतियोगिता में जनपद देवरिया के 18 से 25 वर्ष के युवा/ युवतियां प्रतिभाग कर सकते है।
यदि आप जनपद देवरिया के निवासी हैं व जिला युवा संसद 2023 में प्रतिभाग करने हेतु इच्छुक है तो रामलीला मैदान स्थित नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय देवरिया या अपने संबंधित विकास खण्ड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक से संपर्क स्थापित करके 01 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, आधार कार्ड, जन्मतिथि के प्रमाणन हेतु हाईस्कूल के अंकपत्र/प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति के को संलग्न करके अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर 23 जनवरी 2023 की सायं 05 बजे तक जमा कर सकते हैं। एन0एस0एस0 से जुड़े युवा अपने कार्यक्रम अधिकारी से प्रतिहस्ताक्षित कराते हुए रजिस्ट्रेशन फार्म नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय में निर्धारित तिथि तक जमा कर सकते हैं। प्रतिभागियों को अपने विषय बिंदु पर 04 मिनट की समयसीमा में हिंदी/अंग्रेजी माध्यम में अपनी बात को रखने का समय दिया जायेगा। जिला युवा संसद हेतु विषयवस्तु 24 जनवरी को मंत्रालय की तरफ से अवगत कराया जाएगा।
जिला स्तरीय युवा संसद में दो युवाओं का चयन वर्चुवल माध्यम से किया जायेगा। जो राज्य स्तरीय युवा संसद में प्रतिभाग करेंगे।
राज्य स्तरीय युवा संसद में प्रतिभाग करने वाले विजेता प्रतिभागियों को राष्ट्रीय युवा संसद में प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया जायेगा। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम तीन विजेता प्रतिभागियों को क्रमश: दो लाख, 1.5 लाख, व एक लाख का नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया जायेगा। मेरिट क्रम में 02 और प्रतिभागियों को 50-50 हजार रुपये का सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा।
विकास तिवारी ने बताया कि राज्य स्तरीय युवा संसद समारोह 03 से 07 फरवरी 2023 के मध्य वर्चुवल मोड एवं राष्ट्रीय स्तर पर 23 से 24 फरवरी 2023 के बीच फिजिकल मोड में आयोजित किया जायेगा।
प्रतिभागी अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण करा कर जिला स्तरीय युवा संसद में प्रतिभाग कर सकते हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."