Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 11:20 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सीएमओ की गाड़ी चलाने वाला ड्राइवर ही लुटेरा निकला, महंगे शौक और उंची ख्वाहिशों ने बनाया ऐसा

57 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सीएमओ की गाड़ी चलाने वाला ड्राइवर ही लुटेरा निकला। महंगी बाइक की किस्त पूरी और शौक पूरे करने के लिए अपने साथी के साथ फिल्मी स्टाइल में लूट और छिनैती की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने इस लुटेरे को साथी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

फिल्मी स्टाइल में वारदात

गोरखपुर की कैंट पुलिस ने ऐसे दो अपराधियों को पकड़ा है, जो महंगी बाइक की किस्त पूरी करने और अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए फिल्मी स्टाइल में छिनैती-लूट की वारदात को अंजाम देते आ रहे थे। दोनों युवक तीन लाख कीमत की जावा बाइक से वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस के अनुसार, दोनों युवक अपनी जावा रेसर बाइक से तेजी से निकलते और पलक झपकते ही लोगों का मोबाइल छीनकर आंखों से ओझल हो जाते थे। गोरखपुर शहर के 3 पॉश इलाकों से पिछले दिनों मोबाइल छिनैती की वारदात को अंजाम दिया था। जिनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज था। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पहचान कर पुलिस ने इन दोनों अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

शहर के पॉश इलाकों में की थी वारदात

एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों का पहले से कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। यह सिर्फ अपने शौक पूरा करने और 3 लाख कीमत की जावा रेसर बाइक की किस्त को भरने के लिए वारदातों का अंजाम देते थे।

पकड़े गए दोनों युवक पीयूष पाण्डेय और राजबीर थाना चिलुआताल क्षेत्र के रहने वाले हैं। बाइक पीयूष पांडेय ने खरीदी थी, जो पहले सीएमओ गोरखपुर की गाड़ी चलाता था। एसपी सिटी के अनुसार दोनों ने मिलकर अब तक शहर के तीन पॉश इलाकों में वारदातों का अंजाम दिया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़