Explore

Search
Close this search box.

Search

4 January 2025 2:45 pm

लेटेस्ट न्यूज़

प्रधानमंत्री की मंशा बेखौफ परीक्षा में बैठे छात्र – अजय

48 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर सलेमपुर के सेंट जेवियर्स स्कूल में आर्ट्स एवम पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
जिसमे 9वी से 12वी तक के करीब 278 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमे ऋचा गुप्ता प्रथम ,निखिल सिंह द्वितीय और कृष्णा यादव तृतीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के जिला संयोजक अजय कुमार दूबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सकरात्मक सोच के तहत इस कार्यक्रम के आयोजन का निर्देश दिया है। इससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे अपने आपको प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार कर पाएंगे।

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के मन मे घर किये झिझक को दूर करना है। इस तरह के परीक्षा को लेकर तनाव की स्थिति नही बनेगी।

भाजपा जिलामंत्री अभिषेक जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि यह परीक्षा जीवन की परीक्षा नहीं है । इसलिए परिणाम की चिंता किए बगैर आप बेहतर नागरिक बनने के लिए काम करें ।

प्रधानाचार्य विजयेन्द्र कुमार शुक्ल ने कहा कि ज्ञान स्थायी है, इसे लक्ष्य बनाईये। उन्होंने कहा कि स्वयं को जानिए, अपनी क्षमताओं पर गर्व कीजिये ।

उक्त अवसर पर जिला मिडिक प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय, अजय दूबे वत्स,भृगुवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन गोपाल जी त्रिपाठी ने किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़