नरेश ठाकुर की रिपोर्ट
फ़िरोज़ाबाद । कवरेज करने गए पत्रकारों पर किया लाठी डंडों सरिया ईट से किया जानलेवा हमला। अधिवक्ता के घर धरना दे रही महिला की सूचना पर कवरेज करने गए थे पत्रकार। कवरेज के दौरान ही अधिवक्ता अरुण शर्मा और उसके तीन साथियों ने आकर किया पत्रकार पर जानलेवा हमला।
न्याय पालिका को चलाने का भार जिन वकीलों के कंधो पर होता है जहा सत्य मेव जयते यानि कि सत्य की जीत कराने की जिम्मेदारी एक वकील के कंधो पर होती है उसी को एक ठगिया वकील ने अधिवक्ताओं की गरिमा पर ठेस पहुंचा दी।
दरअसल एक महिला क्लाइंट अपने ही वकील के खिलाफ वकील के घर आकर धरने पर बैठ गई जिसकी सूचना पर पत्रकार कवरेज घटना स्थल पर गए जहा वकील अरुण कुमार शर्मा ने पत्रकारों के साथ जानलेवा हमला कर दिया और पत्रकारों को अपने साथियों के साथ जमकर मारपीट की।
महिला का आरोप उक्त वकील ने हजारों रूपय लेने के बाद भी दस्तावेजों को गायब करके केस को हरवा दिया और विपक्ष पार्टी से मिलकर पैसा लेकर महिला के दहेज एक्ट मुकदमे में दो आरोपी को निकलवाने का काम किया अधिवक्ता ने अपनी ही महिला क्लाइंट से धोखा किया।
उत्तर प्रदेश के समस्त अधिवक्ताओं को जो जिम्मेदारी कंधो पर है सत्यमेव जयते की एक वकील अरुण कुमार शर्मा ने समाज के अन्य वकीलों की गरिमा को धूमिल किया है।
सूचना पर पहुंची घटनास्थल पर पुलिस अधिवक्ता के खिलाफ पत्रकारों ने की कानूनी कार्यवाही। थाना उत्तर क्षेत्र के टापा पैठ मंगलम धर्मकांटे वाली गली का मामला।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."