पाटेश्वर शुक्ल की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी कस्बे के मोहल्ला सरैया में 5 बच्चों की मृत्यु के बाद से लगातार स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के अधिकारी भ्रमण कर रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता और मोहम्मदी एसडीएम पंकज श्रीवास्तव द्वारा मोहल्ले का भ्रमण किया गया और यहां दी जा रही स्वास्थ्य सेवा और साफ-सफाई सहित अन्य गतिविधियों की बारीकी से जांच की।
एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि 5 बच्चों की मृत्यु की *सूचना के बाद से लगातार मोहम्मदी के मोहल्ला सरैया में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग अन्य विभागों के साथ मिलकर साफ-सफाई व एंटी लारवा छिड़काव सहित अन्य गतिविधियों पर भी कार्य कर रहा है। इसी के स्थली निरीक्षण के लिए एसडीएम मोहम्मदी पंकज श्रीवास्तव और उनके द्वारा बुधवार को मोहल्ले सरैया का भ्रमण किया गया। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी से लगातार स्वास्थ्य टीमें काम कर रही हैं और 18 जनवरी को भी कुल 12 टीमें काम कर रही थीं। 3 मेडिकल की टीमें काम कर रही थीं। टीकाकरण के लिए 6 टीमें लगाई गई थीं। 14 जनवरी से अब तक कुल 1861 घरों का सर्वे किया गया है। बुधवार को 253 बच्चों को टीका लगाया गया।
410 सैंपल लिए गए
मलेरिया टाइफाइड और चिकनगुनिया की जांच की गई जो सभी नेगेटिव निकली। इस दौरान कोविड के 130 एंटीजन टेस्ट किए गए हैं जो सभी निगेटिव है व 150 आरटीपीसीआर जांच की गई हैं। मलेरिया की 111 स्लाइड बनाई गई हैं। आरटीपीसीआर के 51 सैंपल जिला चिकित्सालय भेजे गए हैं और लगातार स्वास्थ्य विभाग अपनी सभी स्वास्थ्य सेवाएं लोगों तक पहुंचा रहा है। इस दौरान दवाएं भी वितरित की जा रही हैं। इस दौरान एसडीएम पंकज श्रीवास्तव द्वारा सफाई कर्मियों को उचित साफ-सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं ठेकेदार को बुलाकर तत्काल नालों की सफाई करा कर पानी निकासी की उचित व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."