Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:32 am

लेटेस्ट न्यूज़

ड्राई राशन वितरण में गंभीर अनियमितता की हुई शिकायत

35 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील व विकास खण्ड कर्नलगंज के अन्तर्गत ग्राम रेक्सड़िया निवासी लालमती, बबिता, रोली,  निशा, प्रेमा, आरती, सीता एवं सुघरा सहित अनेकों महिलाओं ने संयुक्त रूप से खंड विकास अधिकारी व सीडीपीओ को प्रार्थना पत्र दिया है और स्वयं सहायता समूह के जिम्मेदार लोग व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मिलीभगत से ड्राई राशन बाजार में बेंचने का आरोप लगाते हुए जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की गई है।

महिलाओं ने प्रार्थना पत्र में कहा है कि उनके ग्राम पंचायत में दो स्वयं सहायता समूह संचालित है। जिसमें एक स्वयं सहायता समूह प्रतिमाह राशन का उठान कर रहा है। लेकिन प्रतिमाह ड्राई राशन का वितरण नहीं कर रहा है। आरोप है कि स्वयं सहायता समूह के जिम्मेदार लोग व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मिलीभगत से ड्राई राशन बाजार में बेंच दिया जाता है। महिलाओं ने संपूर्ण प्रकरण की जांच करवाकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

इस संबंध में संयुक्त खंड विकास अधिकारी श्रीकांत तिवारी ने बताया की प्रकरण संज्ञान में है। एडीओ आईएसबी को जांच करने को कहा गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़