कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
राजधानी लखनऊ में कोहरे के कारण गाड़ी से हुआ हादसे के दौरान दोनों पक्षों में हुई मारपीट में बाल-बाल बचें लोग । मामला थाना बंथरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गढ़ी चुनौटी के रहने वाले राजेंद्र बहादुर सिंह, सेवा निवृत्त फौजी, अपनी मोबाइल की दुकान स्कूटर इंडिया चौराहे पर खोल रखी हैं जिसके कारण राजेंद्र बहादुर सिंह फौजी रोजाना सुबह शाम आना-जाना लगा रहता है। दिनांक 09/01/2023 रात्रि में करीब 9:30 बजे मोबाइल की दुकान बंद करके अपनी गाड़ी लेकर लौट रहे राजेंद्र बहादुर सिंह अपने गांव गढ़ी चुनौटी के समीप हरिजन बस्ती में टर्निंग प्वाइंट पर तेज कोहरे के कारण गाड़ी कुंडे के ढेर पर चढ़ गई जिससे गाड़ी निकल नहीं पा रही थी। इसलिए राजेंद्र बहादुर सिंह फौजी ने लोगों से मदद मांगने का प्रयास किया। लेकिन मौके पर तमाशबीन बनी हरिजन बस्ती की महिलाओं ने मदद करने से मना किया। कुछ लोग दारु शराब के नशे में कमेंट करने लगे जिससे दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और राजेंद्र बहादुर सिंह फौजी के सर में डंडा लगने से गंभीर चोट आई साथ ही गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया ।
राजेंद्र बहादुर सिंह फौजी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी गाड़ी में रखें नये तीन मोबाइल चोरी कर लिए जिसकी कीमत करीब 45000 हजार रुपए बताई गई। मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने दोनों पक्षों को थाना बंथरा आने कहा गया लेकिन अभी तक समय न मिलने के कारण राजेंद्र बहादुर सिंह फौजी के द्वारा थाना बंथरा पुलिस को लिखित तहरीर नहीं दी गई।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=3UOFCIHFSCk[/embedyt]
विपक्षी हरिजन महिलाओं का आरोप हैं कि राजेंद्र बहादुर सिंह फौजी अपनी गाड़ी को रात्रि के समय नशे की हालत आ रहें थे और अपनी गाड़ी लेकर घूरें के ढेर पर चढ़ गये जिससे गाड़ी गढ्ढे में फंसी होने पर फौजी महिलाओं से धक्का लगाने की बात करने लगे। महिलाओं धक्का लगाने से मना किया तो फौजी महिलाओं पर आग बबूला होकर गाली गलौज करने लगे। जब महिलाओं ने विरोध किया तो फौजी ने अपने लोगों को बुलाकर महिलाओं व बच्चों के साथ मारपीट की साथ ही महिलाओं ने चोट लगने की बात कही जिसकी लिखित तहरीर महिलाओं ने थाना बंथरा पुलिस को दी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."