Explore

Search

November 2, 2024 5:07 am

जिलाधिकारी के निर्देश के परिपालन में आज जनपद के उर्वरक निरीक्षको द्वारा की गई छापे की कार्यवाही

3 Views

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

देवरिया। जिलाधिकारी के निर्देश के परिपालन में आज जनपद के उर्वरक निरीक्षको द्वारा छापे की कार्यवाही की गयी, जिसमें जिला कृषि अधिकारी देवरिया द्वारा भाटपार रानी तहसील अन्तर्गत स्थापित उर्वरक विकी केन्द्र कुशवाहा खाद भण्डार फुलवरिया, साहू ट्रेडर्स चनुकी मोड़, किसान सम्राट खाद बीज भण्डार चनुकी गोड़, राज खाद भण्डार लार, नौशाद खाद भण्डार लार, भारत याद भण्डार तार गुप्ता खाद भण्डार सोहनपुर, कृषिका किसान मार्ट फुलवरिया, जायसवाल खाद एजेन्सी भाटपार रानी, संतोष ट्रेडर्स भाटपार रानी दुर्गा खाद भण्डार भाटपार रानी, मोतीलाल उर्वरक विक्रेता भाटपार रानी, रौनियार खाद भण्डार भाटपार रानी, अमित ट्रेडर्स बंगरा बाजार, मदन एण्ड सन्स बंगरा बाजार, कृषक भारती बंगरा बाजार, अंकित ट्रेडर्स बंगरा एवं सुनील कुशवाहा खाद बीज भण्डार चंग पर छापे की कार्यवाही की गयी जिसमें कुशवाहा खाद भण्डार फुलवरिया की पी०ओ०एस० मशीन क्रियाशील न होने के कारण एवं नौशाद खाद भण्डार लार को दुकान बन्द कर पलायित होने के कारण विक्रेता को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया निरीक्षण के समय अधिकतर उर्वरक प्रतिष्ठानो पर यूरिया उर्वरक उपलब्ध पाया गया।

सभी उर्वरक विक्रेताओं को पी०ओ०एस० मशीन के माध्यम से निर्धारित दर पर उर्वरक विक्री करने तथा टैगिंग इत्यादि न करने एवं रेट वोर्ड / स्टाक बोर्ड पर अंकन करने हेतु निर्देशित किया गया। उप कृषि निदेशक महोदय देवरिया द्वारा रामपुर तहसील अन्तर्गत स्थापित मद्धेशिया खाद भण्डार सोहनाग रोड सलेमपुर एवं गुप्ता ट्रेडिंग कम्पनी सोहनाग रोड सलेमपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय दुकान पर यूरिया का स्टाक उपलब्ध नहीं था विक्रेता को रेट बोर्ड / स्टार्क बोर्ड अंकन एवं उर्वरक प्राप्त होने पर निर्धारित दर पर बिना टैगिंग के बिक्री करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला कृषि रक्षा अधिकारी देवरिया द्वारा देवरिया सदर एवं रुद्रपुर तहसील अन्तर्गत स्थापित उर्वरक प्रतिष्ठान में० एग्री जंक्शन बैतालपुर किसान खाद भण्डार बैतालपुर बर्नवाल ट्रेडर्स बैतालपुर आई०एफ०एफ०डी०सी० रुच्चापार में० आफताब एण्ड ब्रदर्स गौरी बाजार शुभम ट्रेडर्स गौरी बाजार, डायमण्ड खाद भण्डार गौरीबाजार शैलचन्द्र ट्रेडर्स गौरीबाजार श्री राधे पी०यू०सी० मठिया, बाला जी बीज भण्डार मठिया माफी, सिंह बीज भण्डार लवकनी किसान ट्रेडर्स रामलक्षण, श्रेयाश खाद विक्रेता रुद्रपुर एवं सुबाष चन्द्र गुप्ता खाद बीज भण्डार रुद्रपुर पर छापे की कार्य कार्यवाही की गयी। निरीक्षण के समय किसी उर्वरक विक्रेता के विरूद्ध किसी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त नही हुयी निरीक्षण में डायमण्ड बीज भण्डार गौरी बाजार बाला जी खाद भण्डार मठिया माफी व सिंह बीज भण्डार लवकनी पर यूरिया उपलब्ध नही था। भूमि संरक्षण अधिकारी देवरिया द्वारा बरहज तहसील अन्तर्गत स्थापित उर्वरक विक्री केन्द्र माँ शारदा इण्टरप्राइजेज गढवा, भलुअनी जया ट्रेडर्स सोनारी मोड, अवनीश ट्रेडर्स करूअना, विन्ध्यवासिनी ट्रेडर्स करूअना पर छापे की कार्यवाही की गयी। निरीक्षण के समय माँ शारदा इण्टर प्राइजेज पर 250 बोरी यूरिया उपलब्ध पाया गया। निरीक्षण के समय सभी उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि जो किसान दूरिया के साथ अन्य उत्पादों को लेना चाहें उन्हीं कृषकों को युरिया के साथ अन्य उत्पाद दिया जाय जो नही लेना चाहते उन्हे जबरजस्ती न दिया जाय। दो बोरी यूरिया उर्वरक के साथ ही नैनो यूरिया दिया जाय, अगर किसान लेने हेतु सहमत नही उसे न दिया जाय। साथ ही साथ स्टाक बोर्ड / रेट बोर्ड व पी०ओ०एस० मशीनों की भी जांच की गयी तथा उर्वरक विक्रेताओं को कड़े निर्देश दिये गये कि कृषको को उनके आधार कार्ड पर पी०ओ०एस० मशीन से निर्धारित दर पर ही उर्वरकों की विक्री करें तथा कृषको को रसीद अवश्य उपलब्ध कराये उर्वरक प्रतिष्ठानों पर हर हाल में फलैक्स बोर्ड (रेट मोड) लगाए तथा उर्वरक की मात्रा व दर अवश्य अंकित करे अगर किसी उर्वरक विक्रेता द्वारा अधिक दर पर या जबरन टैगिंग कर उर्वरको का विक्रय किया जाता है या कालाबाजारी की जाती है, तो उसके विरुद्ध उर्वरक नियन्त्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी उर्वरक प्रतिष्ठानो पर छापे की कार्यवाही निरन्तर आगे भी जारी रहेगा। जनपद को चम्बल फर्टिलाइजर से 1200 एम0टी0 एवं इफको से 1350 एम0टी0 यूरिया उर्वरक की रैक शीघ्र प्राप्त हो रही है जिनका निजी एवं सहकारी क्षेत्रों में मांग के अनुसार प्रेषण कर वितरण कराया जाएगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."