सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
देवरिया के श्री अनन्त इंटरमीडिएट कॉलेज खेल गांव सतराव में चल रहे जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि अनन्त इंटरमीडिएट कॉलेज सतराव प्रबन्धक प्रतिनिधि जयेंद्र कुमार चौधरी “सन्नी यादव”और सभी शिक्षक रहे।
जयेंद्र यादव ने फीता काटकर तीसरा क्वार्टर फाइनल शुरु किया, जो टाउन क्लब बरहज और एकता स्पोर्टिंग क्लब कंचनपुर के बीच खेला गया। जिसके मुख्य मुख्य निर्णायक रानू भारती, कमेंट्रेटर सियाराम यादव,भूपेंद्र यादव तथा आयोजक विजय यादव मकसूद आलम रहे। दोनों टीमों के बीच कड़कड़ाती ठंड में बहुत ही शानदार मुकाबला देखने को मिला। जिसमें बरहज की तरफ से पहले हाफ में 30वें मिनट में पहला गोल मनीष के द्वारा किया गया ।
दूसरे हाफ के 11वें मिनट्स में बरहज ने पुनः सुनील यादव ने दूसरा गोल करके बढ़त बना ली ,उसके बाद कंचनपुर के इमरान द्वारा 20वें मिनट्स में एक गोल कर मुकाबले को दो के मुकाबले एक कर दिया। उसके बाद कोई गोल नहीं होने के कारण बरहज मुकाबले को 2–1 से जीत गया।
बरहज की टीम कंचनपुर को हरा कर सेमीफाइनल में पहुंची। मुख्य अतिथि जयेंद्र चौधरी ने कहा कि खेलगांव सतराव में फुटबॉल का इतिहास 65वर्षों पुराना है जो अनन्त इंटरमीडिएट कॉलेज के तात्कालिक प्रधानाचार्य स्व. काशीनाथ मालवीय ने शुरु किया था जो अनवरत चलता आ रहा हैं और लोगों की इस ठंड में भी इतनी भीड़ देखकर लग रहा है की ये फुटबॉल बहुत सालों तक चलेगा।
जिसमें डॉ जितेंद्र अग्रहरि ,सरोज कुमार, अखिलेश सिंह,सूर्यप्रकाश मिश्रा धन्नू, विरंजन यादव ,प्रभात यादव,अनुज, धर्मेन्द्र उपाध्याय,विजयशंकर रजक, सतीश चंद्र, संदीप सिंह, नन्हें यादव, उमेश कुमार,डब्लू यादव उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."