Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 8:20 pm

बेटियां पैदा होने से नाराज पति ने उठाया ऐसा कदम कि इंसानियत घिर गई है सवालों में, पढ़िए इस खबर को

72 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

औरैया(इटावा) । घटिया अजमत अली में दहेज और बेटियां पैदा होने से नाखुश पति ने पत्नी को तीसरे मंजिल से फेंक कर हत्या (Murder) कर दी। जानकारी पर पहुंचे मायके पक्ष के लोग पोस्टमार्टम के बाद शव को अयाना लेकर आए और भतीजे ने अंतिम संस्कार किया। मृतका के भाई ने बहनोई समेत चार के खिलाफहत्या (Murder) की तहरीर दी है।

बसेहर थाना क्षेत्र के रम्पुरा लौहरई निवासी राजीव कुमार Etawah (इटावा) के घटिया अजमत अली में किराए पर कमरा लेकर रहता था। सोमवार (Monday) रात को अतिरिक्त दहेज और बेटियां पैदा होने की वजह से हुए झगड़े में पत्नी प्रीति (30) के साथ मारपीट कर तीसरी मंजिल से नीचें फेंक दिया। प्रीति की मौत की जानकारी पर पहुंचे मायके पक्ष के लोग बुधवार (Wednesday) को पोस्टमार्टम के बाद शव अयाना लेकर आए। शव के गांव आते ही कोहराम मच गया। मां श्रीदेवी व परिजनों का रो-रोकर बेहाल है। भतीजे प्रशांत ने बीझलपुर स्थित यमुना नदी किनारे शव का अंतिम संस्कार किया। इसके बाद मृतका के भाई हरिश्चंद्र दिवाकर ने Etawah (इटावा) पहुंचा और पुलिस (Police) को दी तहरीर में बताया कि उसने अपनी बहन की शादी राजीव से 26 जून 2012 को की थी। शादी के बाद से ही बहनोई, सास जनश्री, ससुर नेम सिंह व देवर विपिन अतिरिक्त दहेज को लेकर प्रताडि़त करते थे। परिजनों के कहने पर राजीव एक बार पहले भी प्रीति को सीढिय़ों से नीचे फेंक दिया था।

समझौते के बाद आरोपी पत्नी को साथ रखने को तैयार हो गए। जिस पर उसने पुलिस (Police) कार्रवाई नहीं की। इसके बाद दो बेटी फेयरी (8) व आर्या ढाई साल हुईं। बेटा न होने से नाराज परिजन आए दिन बहन को प्रताड़ित कर दो लाख अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे। सोमवार (Monday) रात को आरोपी ससुरालीजनों ने प्रीति के साथ मारपीट कर गला दबा दिया। इसके बाद उसे तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। फेयरी कोहत्या (Murder) करते देख आरोपियों ने उसे भी जान से मारने की धमकी दी। अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में पुलिस (Police) ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."