ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट
भाई-बहन का रिश्ता बड़ा ही खट्टा-मिठा सा होता है। कभी नोक-झोंक होती है, तो कभी प्यार की बरसात! वैसे जो भी हो, जब बात छोटी बहन की आती है तो भाई काफी केयरिंग और प्रोटेक्टिव हो जाते हैं। वे माता-पिता की गैर-मौजूदगी में भी उनका काफी अच्छे से ख्याल रखते हैं। सोशल मीडिया पर ‘भाई के प्यार’ को पेश करता एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिनसे इंटरनेट की जनता का दिल जीत लिया है! इस क्लिप में एक भाई अपनी बहन को साइकिल पर ले जा रहा है। लेकिन वो यह सुनिश्चित करने के लिए एक जुगाड़ करता है कि उसकी बहन साइकिल से गिरे नहीं।
कपड़े से बांध देता है बहन के दोनों पैर
यह वीडियो 22 सेकंड्स का है जिसमें हम देख सकते हैं कि एक लड़के ने अपनी छोटी बहन को साइकिल की पिछली सीट पर बैठाया है, जिस पर थोड़ा सामान भी रखा हुआ है। वह अपनी बहन की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए एक कपड़े से उसके दोनों पैरों को आगे मौजूद साइकिल फ्रेम से बांध देता है। ऐसा वह इसलिए करता है कि साइकिल चलने के दौरान उसकी छोटी बहन गलती से भी नीचे ना गिर जाए। और हां, बहन भी बड़े आराम से सीट पर बैठी नजर आती है। यकीनन उसे अपने भाई पर पूरा भरोसा जो है कि वह उसे कुछ नहीं होने देगा। इस क्लिप को देखने के बाद लोग अपनी भावनाओं को नहीं रोक पाए और उन्होंने इस भाई-बहन के प्रेम को इंटरनेट का बेस्ट वीडियो बता दिया।
यह हार्ट टचिंग वीडियो ‘उर्दू नोवेल्स’ (@urdunovels) नाम के ट्विटर हैंडल से दो जनवरी को पोस्ट किया गया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा था- भाई का प्यार! अबतक क्लिप को 15.5 हजार व्यूज और एक हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। सैकड़ों यूजर्स ने प्रतिक्रिया भी दी है। एक शख्स ने लिखा- भाई हमेशा बहुत अच्छे और ख्याल रखने वाले होते हैं। दूसरे ने लिखा- कितना जिम्मेदार भाई है। वहीं कुछ ने इन दोनों को हमेशा खुश रहने की दुआएं दी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."