Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 12:38 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पेड़ से टकराई कार ने चार युवकों को कर दिया जख्मी

58 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट 

गढ़वा।  जिला के मझिआंव-गढ़वा मेंन रोड के मेराल थाना क्षेत्र के बोकया गांव में कार पेड़ में जोरदार टक्कर मारी, जिसमें चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

ग्रामीणों के अनुसार वे सभी नगर पंचायत क्षेत्र के खजुरी जलाशय परी योजना बीरबंधा डैम से पिकनिक मना वापस गढ़वा की ओर लौट रहे थे, गंभीर रूप से घायल।सभी चारों घायलों को सदर अस्पताल में एंबुलेंस108 के द्वारा भेजा गया। जिसमें चारों घायल युवक बेहोशी के हालत में थे। कुछ बताने की स्थिति में नहीं थे। गंभीर अवस्था में बेहोशी की हालत में ग्रामीणों के द्वारा किसी तरह कार को लोहे के मोटे रड(सांबल ) से तोड़कर निकाला एवं गढ़वा सदर अस्पताल में भेजा गया। वे सभी रमकंडा के बताए जा रहे हैं। चारों युवकों ने शराब पी रखी थी।

ग्रामीणों ने बताया कि कार से निकालने के दौरान उनके मुंह से काफी शराब की बदबू आ रही थी। तथा कार का चक्का अलग हो चुका था एवं उसके परखच्चे उड़ गए हैं।

तीन घायल को 108 नंबर एंबुलेंस से भेजा गया तथा एक युवक को झारखंड सरकार लिखा हुआ गाड़ी से जो शायद कांडी के प्रखंड अंचल की गाड़ी थी उसी से सदर अस्पताल भेजा गया चौथा घायल को। समाचार लिखे जाने तक घटना ग्रस्त कार संख्या WBO6C-1817 स्विफ्ट डिजायर कार घटनास्थल पर ही पड़ा हुआ था।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़