Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:47 am

लेटेस्ट न्यूज़

256 युवकों का वर्दी पहनने का सपना पूरा, दिलाई गई पद गोपनीयता की शपथ

41 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोंडा। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में संचालित 256 रिक्रूट आरक्षियों के 6 माह के प्रशिक्षण सत्र के समापन पर रिजर्व पुलिस लाइन गोंडा में भव्य दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर जुगुल किशोर के आगमन पर सर्वप्रथम परेड द्वारा सलामी दी गई तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण कर मान प्रणाम ग्रहण किया तथा रिक्रूट आरक्षियों द्वारा पूर्ण साज-सज्जा व उत्साह के साथ टोलीवार मार्च पास्ट किया गया। तत्पश्चात पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर ने समस्त रिक्रूट आरक्षियों को पद एवं गोपनीयता के साथ सदैव सत्यनिष्ठा, ईमानदारी एवं निष्पक्षता से जनसेवा करने की शपथ दिलाई। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस परिवार से जुड़ने पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

दीक्षांत समारोह में प्रशिक्षण के दौरान आंतरिक व वाह्य विषयों की परीक्षाओं में मानसिक एवं शारीरिक दक्षता के बेहतर प्रस्तुतीकरण के लिए रिक्रूट आरक्षी शिवेन्द्र शर्मा को सर्वांग सर्वाेत्तम पुरस्कार, वाह्य विषयों, शारीरिक प्रशिक्षण तथा साक्षात्कार में रिक्रूट आरक्षी अमित कुमार को व अन्य रिक्रूट आरक्षियों को विभिन्न विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। दीक्षांत परेड के दौरान प्रथम परेड कमांडर रवि यादव, द्वितीय परेड कमांडर करूणानिधि व तृतीय परेड कमांडर सनोज वर्मा रहे। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, क्षेत्राधिकारी लाइन सौरभ वर्मा, क्षेत्राधिकारी मनकापुर संजय तलवार, क्षेत्राधिकारी करनैलगंज विनय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक मुन्नाउपाध्याय, क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह, प्रशिक्षक, आईटीआई/पीटीआई,अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण व रिक्रूट आरक्षियों के परिजन उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़