27 पाठकों ने अब तक पढा
आनंद शर्मा की रिपोर्ट
उनियारा. अरुणाचल प्रदेश के परशुराम कुंड मे 51 फ़ीट की परशुराम की मूर्ति स्थापना की सुचना देने और परशुराम के संदेश को जन जन तक पहुचाने के लिये चल रही परशुराम अमृत्त कुंड यात्रा 29 दिसम्बर रात्रि को उनियारा पहुंचेगी।
यात्रा के तहसील सयोजक राहुल गौतम ने बताया की 30 दिसम्बर को प्रातःकाल 8 बजे को चारभुजा मंदिर से बेंड बाजों के साथ प्रारम्भ होगी जो शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई शिव मंदिर पर जाकर समाप्त होंगी । इसमे विप्र समाज के उनियारा सहित् अलीगढ़,शोप, ककोड़ ,नैनवा नगर समीधी के लोग भी हिस्सा लेंगे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 27