जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
मऊ । एक घर में लगी आग से परिवारर के पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला और 3 बच्चे भी शामिल हैं। मंगलवार देर रात ये हादसा हुआ है।
कोपागंज थाने के शाहपुर गांव में मंगलवार रात करीब 10 बजे झोपड़ीनुमा मकान में आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को मिली। सूचना पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक परिवार के 5 लोग दम तोड़ चुके थे।
मऊ के डीएम अरुण कुमार ने घटना पर बताया है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
डीएम ने आग लगने के पीछे घर में जल रहे चूल्हे को वजह बताया है। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में आग चूल्हे से लगना ही प्रतीत हो रहा है।
CM योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आग लगने 5 लोगों की जान जाने की इस घटना पर दुख जताया है। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने DM और अधिकारियों को घटनास्थल पर जाकर हालात का जायजा लेने के लिए कहा है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."