Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:03 pm

लेटेस्ट न्यूज़

प्रियंका ने 48 किलो भार वर्ग में जुडो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर मथुरा का नाम रौशन किया

37 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट

मथुरा। अच्छे खिलाड़ी निकालने के लिए ब्रज के प्रत्येक गांव में सरकार द्वारा बनाए जाएं खेल मैदान —- खेलगुरू बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान मथुरा।

गांव उसपार में 25 दिसंबर 2022 को दोपहर 3:00 से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रियंका कुमारी पुत्री पप्पू सिंह का भव्य स्वागत किया गया कार्यक्रम की जानकारी देते हुए खेलगुरू ब्रजरत्न अशोकशेखर पहलवान ने बताया कि प्रियंका ने 48 किलो भार वर्ग में जुडो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर मथुरा जनपद का नाम रोशन किया है और राष्ट्रीय स्तर पर अपना चयन कराया है। इस सफलता पर समस्त ग्राम वासियों द्वारा पंचायत घर उसपार मथुरा पर स्वागत सम्मान किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री परमेश्वर दास त्यागी जी महाराज रहे।

मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी जिला अध्यक्ष श्रीमती मधु शर्मा व मुकेश सिकरवार जी प्रदेश अध्यक्ष क्षत्रिय राजपूत महासभा रहे अतिथि के रूप में  बाबूलाल मीणा जी , यशपाल चौधरी  , भगवत प्रसाद गौतम , राजकुमार मास्टर  , चंद्रपाल प्रधान ,आदि अतिथि रहे।

सभी अतिथियों ने विजेता महिला खिलाड़ी को सम्मान स्वरूप स्वाफ़ा, पटुका ,माला ,स्मृति चिन्ह भेंट कर व नगद धनराशि देकर सम्मानित किया और महिला खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की और कहा महिला खिलाड़ी आज किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं है गांव स्तर पर अगर सरकार द्वारा खेल के मैदान बना दिए जाएं तो निश्चित रूप से ब्रज क्षेत्र से अच्छे खिलाड़ी निकलेंगे हमें महिला खिलाड़ियों का सम्मान करना चाहिए जिससे उनका हौसला बढ़ सके इस अवसर पर सुंदर पहलवान, रघुवीर पहलवान ,यशपाल एडवोकेट राकेश पहलवान ,योगेश पहलवान, दीपक अग्रवाल ,राजू काका, राजन ठेकेदार ,विकास नानक भगत जी ,मुंशी जी ,कृपाली प्रधान जी ,रवि मोहन पहलवान जी ,विष्णु पहलवान ,शेखरअशोक पहलवान, लक्ष्य पहलवान, जय भगवान पहलवान, अंकित पहलवान, आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा अखाड़ा शिव शक्ति के अध्य्क्ष खेलगुरू बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान ने किया ।।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़