Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:47 pm

लेटेस्ट न्यूज़

इधर गंदगी उधर जलजमाव; वार्ड वासियों की समस्याओं से बेफिक्र हैं जिम्मेदार 

28 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट

राया । नगर पंचायत राया वार्ड नं 1 भोलेश्वर कॉलोनी मैं जगह जगह जलभराव है लेकिन किसी का कोई ध्यान नही है। गंदगी से लोग परेशान हैं। जलभराव के कारण वार्ड में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है ।

स्थानीय निवासी अंकित भारद्वाज ने बताया कि पिछले पांच वर्षों मैं कोई भी कैसा भी कार्य वार्ड में नही कराया गया है। सिर्फ कोरे कागजों में कार्यवाही पूरी की गई है ।

प्रतिनिधि सभासद प्रत्याशी वार्ड नं 1 राजेश पाठक ने बताया दयानंद कॉलोनी में हैंडपंप खराब होने से लोगों को पेयजल के लिए गंभीर संकट का सामना करना पड़ रहा है लेकिन वर्तमान सभासद का कोई ध्यान नही है ।

वार्ड में जलनिकासी का उचित प्रबंध नहीं है। सफाई न होने से नालियों का पानी ओवरफ्लो कर सड़क पर बहता है। गंदगी के कारण मच्छरों की संख्या में भी बेतहाशा वृद्धि हो गई है। इससे बीमारियों के फैलने की आशंका बनी रहती है।

स्थानीय लोगों ने बताया वार्ड में आवागमन का माध्यम बने इंटरलाकिग की स्थिति ठीक नहीं है। सड़क जगह-जगह टूटी हुई है, जिसे ठीक कराने को लेकर जिम्मेदारों से कई बार कहा गया मगर अभी तक स्थिति नहीं सुधरी। सड़क को ठीक कराना बहुत जरूरी हो गया है।

एक समस्या ढूंढने से चार मिलते हैं। मुहल्लों में सडक़, नाली, बिजली, पानी जैसी मूलभूत समस्याएं हैं। स्थानीय लोग समस्याओं की शिकायत करते-करते थक चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़