Explore

Search
Close this search box.

Search

November 24, 2024 5:06 pm

लेटेस्ट न्यूज़

तीन दिवसीय निशुल्क पशु शल्य चिकित्सा एवं बांझपन निवारण शिविर आयोजित हुआ

13 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

जोधपुर। गौ सेवा चिकित्सा समिति बीजापुर एवं पशुपालन विभाग पाली के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय निशुल्क पशु शल्य चिकित्सा एवं बांझपन निवारण शिविर राजकीय पशु चिकित्सालय बीजापुर में आयोजित किया गया जिसमें दीप प्रज्वलित कर घीसुलाल जैन एवं हसमुखभाई जैन ने शुभारंभ किया।

शिविर प्रभारी डॉ हरीभाऊ कोरटकर ने बताया कि 3 दिवसीय शिविर में पालतू मुक प्राणियों गाय भैंस बकरी व अन्य पशुओं का निशुल्क इलाज किया गया शिविर में पशुपालन विभाग के डॉक्टर परीक्षित पुरोहित सादड़ी, डॉक्टर संजय शास्त्री बेड़ा, डॉक्टर जगदीश कुमार लुणावा, डॉक्टर संतोष पटेल सेवाड़ी एवं पशु चिकित्सालय सहायक शंकरलाल राठौड़ ललित कुमार पशुधन सहायक रेशमा कुमारी डांगी सहित कर्मचारियों ने अपनी सेवा दी।

इस शिविर में लगभग 2000 पशुओं का इलाज निशुल्क किया गया तथा 15 ऑपरेशन किए गए जिसमें 6 ऑपरेशन मेजर थे। यह जानकारी पशु चिकित्सा प्रभारी बीजापुर श्री हरीभाऊ कोरटकर ने दी।

इस निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर श्री गौ सेवा चिकित्सा समिति बिजापुर द्वारा शिविर आयोजित किया गया इस सेवा समिति में सर्व श्री शाह घीसु लाल हजारीमल जी, शाह हंसमुख लाल डी गुर्जर, शाह उत्तम कुमार मोहन लाल जी, शाह कैलाश कुमार घीसु लाल जी, शाह हीराचंद बाबूलाल जी, शाह सुकन राज उमेद मल जी, शाह रमेश कुमार हजारी मल जी, शाह बसंत कुमार फूलचंद जी एवं शाह दिनेश कुमार उमेद मल जी का सहयोग रहा।

इस चिकित्सा शिविर को पशुपालकों ने सराहना की तथा गौ सेवा समिति को धन्यवाद प्रेषित किया ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़