Explore

Search
Close this search box.

Search

21 January 2025 6:28 am

लेटेस्ट न्यूज़

सजा हुनर रंग महोत्सव का स्टेज, 13 नाटक समेत 100 से अधिक होंगे डांस

31 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट 

आजमगढ़ । रंग महोत्सव की शुरुआत हुई जिसमें देश विभिन्न प्रांतों से आए कलाकार लोक संस्कृति को जिंदा रखने का प्रयास करेंगे। इस दौरान वे विभिन्न राज्यों की लोक कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। अगले पांच दिन में कलाकाार 100 से अधिक प्रस्तुतियां देंगे। रंग जुलूस के साथ 30 दिसंबर को कार्यक्रम संपन्न होगा।

इन्हें किया गया है आमंत्रित
महोत्सव में मुख्य रूप से बांसुरी संस्थान वृंदावन मथुरा, कला संगम गिरिडीह झारखंड जागरूक शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान बलिया, ड्रामाटर्जी दिल्ली, संदेश सांस्कृतिक मंच फिरोजाबाद, बाल कला मंच दोहरीघाट, शारदा नाट्य मंच धनबाद, पथ जमशेदपुर, मंच दूतम वाराणसी, अविराम भोपाल, प्रभाव क्रिएटिव सोसाइटी आरा बिहार, आशीष अंशुमान एमेच्योर आर्टिस्ट एसोसिएशन गंजाम उड़ीसा को आमंत्रित किया गया है।

पिछले 20 साल से आयोजित हो रहा रंग महोत्सव

हुनर रंग महोत्सव 20 वर्षों से लगातार आयोजित हो रहा है। पहले यह वेस्ली इंटर कालेज में आयोजित होता था। इस बार इसका आयोजन प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने देश के कई राज्यों के प्रतिभागी आ रहे हैं। ज्यादातर टीमें आजमगढ़ पहुंच चुकी हैं।

हुनर रंग महोत्सव आजमगढ़
लोक कलाओं को जिंदा रखना मकसद
महोत्सव के आयोजक रंगकर्मी सुनील विश्वकर्मा का कहना है कि इसका मुख्य मकसद लोकसंस्कृति को जिंदा रखना है। यही कारण है देश के अन्य राज्यों के लोक कलाकारों को बुलाया जाता है। उनकी कलाओं का मंचन कराया जाता है। इस सांस्कृतिक महाकुंभ में कुल 13 नाटकों का मंचन और 100 से ज्यादा नृत्य क़ी प्रस्तुतियां होनी है।

हुनर रंग महोत्सव आजमगढ़

यह कलाकार प्रस्तुत करेंगे नृत्य

सुनील ने बताया कि नागपुर के ऋषिकेश पोहानकर भरतनाट्यम, मध्यप्रदेश के जबलपुर के अखिलेश पटेल कत्थक, असम की स्मृति कश्यप, कटनी की प्रीती परोहा लोकनृत्य प्रस्तुत करेंगी।

इसी तरह वाराणसी के संदीप मौर्य शास्त्रीय नृत्य, मिर्जापुर के अमन सिंह उप शास्त्रीय नृत्य और धनबाद की ऋति चंद्रा शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत करेंगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़