दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
गोंडा। जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र की एलबीएस चौराहे के पास मेथोडिस्ट एपिस्कोपाई चर्च है। क्रिसमस मनाया गया। एक परिवार से करीब 12 लोगों को धर्म बदलने का आरोप है।
रगड़गंज क्षेत्र के बेलसर कस्बा का मामला है। चर्च से अपने पूरे परिवार के साथ बाहर निकले नरसिंह ने बताया कि हम लोग नट बिरादरी के हैं। हम हिंदू थे। अब ईसाई धर्म अपना लिया। आज हम लोग चर्च में आए थे। एक सवाल के जवाब में उसने कहा कि हमको कुछ फायदा की जानकारी हुई तो हम लोग इस बिरादरी में हो गए। कहा कि 15 से 20 लोग हमारे परिवार के हैं। इसके अलावा हमारे तमाम नातेदार और रिश्तेदारों ने इस धर्म को स्वीकार किया है।
“पानीपत में हमारे बिरादर के लोगों ने ईसाई धर्म अपनाया”
नरसिंह ने बताया, “हमारी बिरादरी के लोग पानीपत में रहते थे। उनकी समझ में आया, तो उन्होंने क्रिश्चियन धर्म को स्वीकार किया। पानीपत से उन लोगों ने हमको यह बात बताई।”
जब उनसे पूछा गया कि धर्म परिवर्तन करने से आपको क्या फायदा मिला। उसने बताया कि जैसे कोई बीमार पड़ता है। अस्पताल में जाता है। भूत प्रेत की साया होती है। तो पंडित मौलवी के पास जाता है। हमको इसमें समझ में आया तो हम लोग इसमें आ गए।
विहिप के राकेश वर्मा बोले- संगठन स्तर से होगी जांच
धर्म परिवर्तन की जानकारी होते ही पूर्व प्रांत संयोजक बजरंगदल और विश्व हिंदू परिषद कि राकेश वर्मा मौके पर पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मामले में सत्यता दिखाई पड़ रही है। उन्होंने कहा कि संगठन स्तर से इसकी जांच कराई जाएगी। जिन्होंने धर्म परिवर्तन किया है। और जिन्होंने धर्म परिवर्तन कराया है। उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी।
सीएम योगी ने किया था ट्वीट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर ट्वीट किया था। सीएम ने अपने संदेश में कहा था कि क्रिसमस का त्योहार उल्लास पूर्वक मनाएं। लेकिन ध्यान रहे कहीं धर्म परिवर्तन ना हो।
धर्म परिवर्तन के मामले में कुछ भी बोलने से बचता रहा पुलिस प्रशासन
एक ही परिवार के एक दर्जन से अधिक लोगों के धर्म परिवर्तन के मामले में पुलिस पूरी तरह से अनभिज्ञ बनी रही। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया मामले में टीम गठित कर जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."