आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोंडा। जिले की नगर पंचायत खरगूपुर के चेयरमैन का डीएम ने जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया है। यहां के चेयरमैन लाल मोहम्मद फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर चेयरमैन बन गए थे।
चुनाव लड़ने के लिए बदल दी जाति, पठान से हो गए मीर शिकार
खरगूपुर कस्बा निवासी अतीक अहमद ने इनके जाति प्रमाण पत्र को फर्जी होने का दावा किया था। उन्होंने जिलाधिकारी से इसकी शिकायत किया था। उनकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की थी। कमेटी द्वारा जांच किए जाने के बाद पता चला कि लाल मोहम्मद पठान जाति के हैं। जो सामान्य श्रेणी में आते हैं। खरगूपुर नगर पंचायत सीट पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित थी।
डीएम ने निरस्त किया प्रमाण पत्र
चुनाव लड़ने के लिए लाल मोहम्मद ने खुद को मीर शिकार जाति बताया था। फर्जी अभिलेखों के सहारे जाति प्रमाण पत्र जारी करवा लिया। जांच के दौरान पठान जांच होने की पुष्टि हुई। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपा। रिपोर्ट मिलने के बाद जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने जाति प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार ने बताया कि जाति प्रमाण निरस्त कर रिपोर्ट भेज दी गई है।
कार्यकाल समाप्त होने में महज 6 दिन अब निरस्त हुआ प्रमाण पत्र
नगर पंचायत का कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। आज से महज 6 दिन शेष बचे हैं।
5 वर्षों तक लाल मोहम्मद फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे चेयरमैन बने रहे। अब जब कार्यकाल समाप्ति की ओर है। प्रशासन ने जांच के बाद इनका जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया है। जिले में अब तक तीन जनप्रतिनिधियों के जाति प्रमाण पत्र निरस्त किए गए हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."