आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। परसपुर नगर के वार्ड नंबर 13 पूरेधिरजा मिश्र में स्थित नव निर्मित पार्क का अटल जयंती के उपलक्ष्य में पार्क प्रतिमा लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सांसद एवं विधायक ने कार्यक्रम में पहुंचकर नव निर्मित पार्क में स्थापित हुई पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी के प्रतिमा का अनावरण किया गया।
बतौर मुख्यातिथि कैसरगंज सांसद बृज भूषण शरण सिंह एवं करनैलगंज विधायक अजय सिंह ने पहुंचकर नव निर्मित पार्क में स्थापित अटल जी के प्रतिमा पर फूल माला चढाकर उन्हें याद किया। तथा नगर पंचायत के जरिये नवनिर्मित सुशोभित स्थल का नाम अटल पार्क एवं अटल जी के आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया।
सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अटल जयंती के अवसर पर परसपुर नगर पंचायत में नवनिर्मित पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पार्क व आदमकद प्रतिमा की स्थापना हर्ष का विषय है। यह क्षेत्र अटल जी की कर्मभूमि रही है। उन्होंने नंदिनी नगर में एवं वजीरगंज में पतञ्जलि जन्मभूमि मन्दिर एवं श्रीराम चरित मानस के रचनाकार गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली राजापुर में मंदिर निर्माण का जिक्र किया। और इस कार्य मे सबके सहयोग की अपेक्षा किया।
इस अवसर पर परसपुर के नगर चेयरमैन प्रतिनिधि वासुदेव सिंह, सूरज सिंह, राकेश रस्तोगी, अजय सिंह पप्पू, प्रीतम गुप्ता, विनोद पांडेय काका, पिंकू सिंह, अरविंद सिंह आदि समेत काफी संख्या में शामिल रहे हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."